Saharanpur News: छठ पूजा पर्व पर ट्रेनों में टॉयलेट बाथरूम खिड़की पर सफर करने को मजबूर प्रवासी मजदूर

Saharanpur News: लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टॉयलेट, बाथरूम में बैठकर सफर करना पड़ रहा है, हालात यह है कि लोगों को खिड़की पर बैठकर और लटक कर भी ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है

Neena Jain
Report Neena Jain
Published on: 4 Nov 2024 5:20 PM GMT
Saharanpur News ( Pic- Newstrack )
X

Saharanpur News ( Pic- Newstrack )

Saharanpur News: प्रवासी मजदूर छठ पूजा पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ टॉयलेट, बाथरूम, खिड़की पर बैठकर सफर करने को मजबूर है। छठ पूजा का पर्व पूर्वांचल में धूमधाम से मनाया जाता है और अन्य राज्यों में कार्य कर रहे लोग छठ पूजा के पावन पर्व पर अपने घर वापस लौटते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

वैसे तो त्योहारों का सीजन चल रहा है दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा के साथ अब छठ पूजा का पावन पर्व भी नजदीक है, जिसको लेकर अब लगातार ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है, अन्य राज्यों में कार्य कर रहे लोग छठ पूजा पावन पर्व को लेकर अपने घर वापस लौट रहे हैं, जिसके चलते अब ट्रेनों में खास भीड़ देखने को मिल रही है।

लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टॉयलेट, बाथरूम में बैठकर सफर करना पड़ रहा है, हालात यह है कि लोगों को खिड़की पर बैठकर और लटक कर भी ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है, जिस तरह से लोग ट्रेनों में खिड़की पर बैठकर और लटक कर सफर कर रहे हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों से जब भीड़ को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि छठ पूजा का पावन पर्व है जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, क्या करें भीड़ है लेकिन घर तो जाना ही है, पर्व जो मानना है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story