TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Saharanpur News: चेकिंग पर निकले खनन अधिकारी पर हमला, माफिया के हमले से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Saharanpur News: अवैध खनन की चेकिंग पर निकले खनन अधिकारी (MO)पर डंपर चालकों और गाड़ियों से आए दबंगों ने हमला कर दिया। यह हमला खनन अधिकारी सुभाष सिंह की गाड़ी पर किया गया है।

Neena Jain
Report Neena Jain
Published on: 16 Nov 2024 4:49 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 4:49 PM IST)
Mining officer attacked while out for checking, mafia attack causes panic in police administration
X

चैकिंग पर निकले खनन अधिकारी पर हमला, माफिया के हमले से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप: Photo- Newstrack

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में अवैध खनन की चेकिंग पर निकले खनन अधिकारी (MO)पर डंपर चालकों और गाड़ियों से आए दबंगों ने हमला कर दिया। यह हमला खनन अधिकारी सुभाष सिंह की गाड़ी पर किया गया है। हमले से बचने के लिए खनन अधिकारी ने भागकर एक स्टोन क्रेशर में घुसकर अपनी जान बचाई।

चेकिंग के दौरान खनन अधिकारी के ऊपर हमला

खनन अधिकारी के ऊपर हमले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम और एसडीएम बेहट मौके पर मय फोर्स पहुंचे और अवैध खनन की शिकायत पर थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र के बरथा खनन जोन में पहुंचकर चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान डंपर चालकों और गाड़ियों से आए दबंगों ने हमला कर दिया।

9 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं खनन अधिकारी पर हमला करने वाले 9 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें से एक गिरफ्तार कर लिया गया है। बेहट इलाके के बरथा स्थित खनन जोन में खनन अधिकारी पर हुए हमले के बाद स्थानीय पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। बेहट पुलिस ने 9 नामजद सहित करीब पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हमला करने वालो को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है, जल्दी ही अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story