×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Saharanpur News: कलियुगी भांजे ने इतनी सी बात पर की मामा की पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम

Saharanpur News: जनपद में एक भांजा अपने ही मामा का कातिल बन गया। उसने मामा को इतनी बेरहमी से पीटा था कि पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद मामा की जान चली गई। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई और लोग आज के दौर में रिश्तों के घटते महत्व पर सवाल उठा रहे हैं।

Neena Jain
Published on: 21 Jun 2023 4:28 PM IST

Saharanpur News: जनपद में एक भांजा अपने ही मामा का कातिल बन गया। उसने मामा को इतनी बेरहमी से पीटा था कि पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद मामा की जान चली गई। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई और लोग आज के दौर में रिश्तों के घटते महत्व पर सवाल उठा रहे हैं।

भांजे ने ले रखी थी मामा से उधार रकम, वापस मांगने पर दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक मामला थाना बेहट क्षेत्र के जाटों वाला इलाके का है। जहां ग्राम के आलम रोड निवासी सोहनलाल ने अपने भांजे को दिए गए ₹30000 पांच दिन पूर्व वापस मांगे थे। सोहनलाल अपने भांजे को दिए गए पैसों को लगातार वापस करने का दबाव बना रहा था। लेकिन उसका भांजा सुनील निवासी ग्राम ननौली थाना बेहट पैसे वापस करने का नाम नहीं ले रहा था। जब मामा सोहनलाल ने पुलिस को शिकायत करने और बिरादरी में बात करने की बात की तो उसने मामा की ही हत्या करने की साजिश रच डाली।

बेइज्जती से हुआ नाराज, दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम

सोहनलाल के भांजे 24 वर्षीय सुनील को मामा पर गुस्सा आ गया। उसे यह बात नागवार गुजरी कि उसके मामा सोहनलाल ने कुछ पैसों के लिए उसकी सबके सामने बेज्जती कर दी। अब मामले को और बढ़ाना चाहता है। जिसपर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मामा सोहनलाल की बेरहमी से पिटाई कर डाली। सोहनलाल इस पिटाई में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सोहनलाल की पत्नी ने सुनील समेत उसके पांच साथियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला थाना बेहट में दर्ज कराया था।

इलाज के दौरान हुई मौत

बुधवार को सोहनलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोहनलाल के परिजनों ने सुनील पर एक साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 19 जून को थाना बेहट में मामला दर्ज कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद धाराओं में तब्दीली हो जाएगी और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



\
Neena Jain

Neena Jain

Next Story