×

Saharanpur News: निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ, मंत्री संजय निषाद ने की मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना

Saharanpur News: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने का बाद यात्रा का शुभारंभ किया।

Neena Jain
Report Neena Jain
Published on: 30 Nov 2024 9:26 PM IST
Saharanpur News ( Pic- Newstrack)
X

Saharanpur News ( Pic- Newstrack)

Saharanpur News: निषाद पार्टी द्वारा प्रदेशभर में निकाली जाने वाली संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ हो गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने का बाद यात्रा का शुभारंभ किया।

दरअसल, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल यानि “निषाद पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद द्वारा मछुआ समाज समेत अन्य वंचित और शोषित जातियो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की लिए संवैधानिक अधिकार रथयात्रा निकालने का आह्वान किया गया था।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शनिवार की सुबह 11 बजे सिद्धपीठ शाकंभरी देवी पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा भूरादेव के मंदिर में के परिसर के उन्हें गारद द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने बाबा भूरादेव के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। यहां से वे सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचे और मां भवानी के समक्ष शीश नवाते हुए प्रसाद चढ़ाया।

इसके बाद उन्होंने शंकराचार्य आश्रम पहुंच सहजानंद ही महाराज से मुलाकात की। इसी आश्रम के पास से संवैधानिक अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करने हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समाप्त की जाएगी, साथ ही यात्रा प्रदेश के 18 मण्डल से होते हुए 03 चरणों में पूर्ण की जाएगी और प्रदेश की 200 मछुआ समाज बाहुल्य सीट जहां पर 25 हज़ार से 01 लाख तक की आबादी है, उन विधानसभा में प्रमुखता से यात्रा को निकाला जायेगा।

उन्होंने यात्रा के संकल्प को लेकर कहा कि दिल्ली और लखनऊ से बैठकर कभी भी विकास की मुख्यधारा से पिछड़ी जातियों का उत्थान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने यात्रा निकालने की संकल्पना को लेकर बताया कि प्रदेश के निषाद, कश्यप समेत अन्य 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिया बनाई थी, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश की निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप समेत अन्य जातियों के साथ भेदभाव किया गया था, प्रदेश में निषाद समाज की दिशा-दशा अनुसूचित जातियों से भी बदतर थी, और पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने समाज की जातियों को खुश करने के लिए निषाद समाज को फुटबॉल समझकर मछुआ समाज को अनुसूचितजाति में होने का बाद भी कभी अनुसूचित जाति को मिलने वाले से वंचित रखा गया है और ऐसे में निषाद पार्टी के गठन से बाद से उत्तर प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी को निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद करके, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मछुआ समाज को दिलवाने के लिए किया रहा है।

इस रथ यात्रा के माध्यम से कश्यप-निषाद-मछुआ बाहुल्य ग्राम समाज को जोड़ने का काम किया जायेगा, साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ भी दिया जाएगा। संभल की घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सुनियोजित घटना थी। सूबे के सीएम का कहना है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर उन्होंने कहा कि यह तो निश्चित है कि अगर बटेंगे तो कटेंगे। उन्होंने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story