×

Saharanpur News: दबंगों से परेशान वकील का परिवार के साथ पलायन, पड़ोसी पर मां की इज्जत पर हाथ डालने का आरोप

Saharanpur News:अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी नरेंद्र मां को रात के समय अकेला देख कर घर में घुसा और उनके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। मां के साथ छेड़छाड़ की जिसमें मां चिल्लाई हाथापाई में कपड़े भी फट गए ।

Neena Jain
Report Neena Jain
Published on: 12 Nov 2024 9:08 PM IST
Saharanpur News
X

Saharanpur News

Saharanpur News: सहारनपुर में इस वक्त कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि अब लोगों को पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, ताजा मामला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम मल्हीपुर का है आज अधिवक्ता विशाल अपनी मां ओर बहन को लेकर पलायन के पोस्टर के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा।

अधिवक्ता ने बताया कि गांव में अपनी मां और बहन के पास रहता था और उसके पिता विजयपाल की पहली पत्नी 1995 में देहांत हो गया था और दो साल बाद हमारी मां से शादी की थी, जिसके बाद में हम और हमारी बहन हुए और सौतेला भाई अजेनेश शराब पीकर कई बार झगड़ा करा चुका है। अभी कुछ दिन पहले भी मामूली विवाद हो गया था जिसमें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद सौतेले भाई अजनेश ने शराब पीकर और पड़ोसी नरेंद्र ने विवाद किया।

अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी नरेंद्र मां को रात के समय अकेला देख कर घर में घुसा और उनके साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। मां के साथ छेड़छाड़ की जिसमें मां चिल्लाई हाथापाई में कपड़े भी फट गए और चीख पुकार सुनकर बहन भी आ गई। इस पर वह भागने लगा और बाहर जाकर ईंटें बरसाईं। मौके पर पहुंची 112 को अवगत कराया और मल्हीपुर चौकी पुलिस भी आ गई और हम लोगो को चौकी में ले जाकर देर रात तक बैठाया गया। पर पुलिस ने जख्मी मां का मेडिकल नहीं कराया और लगातार उच्च अधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया है। पर कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसके बाद भी नरेंद्र और हमारे सौतेले भाई ने घर में घुसकर हमारे से मारपीट की है, पर पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसमें मैं गांव से पलायन कर रहा हूं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story