TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस प्राथमिक स्कूल से सीखें टीचर, बदल जाएगी सरकारी स्कूलों की सूरत

Admin
Published on: 31 March 2016 7:17 PM IST
इस प्राथमिक स्कूल से सीखें टीचर, बदल जाएगी सरकारी स्कूलों की सूरत
X

वाराणसी: डिजिटल स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर शिक्षा, एजुकेशनल टूर ये सारी सुविधाएं तो सिर्फ प्राइवेट स्कूल में ही देखने को मिलती हैं, लेकिन यूपी के गाजीपुर जिले में सैदपुर प्राथमिक विद्यालय- प्रथम इन सभी सुविधायों से लैस है।

क्या-क्या है सुविधाएं

-विद्यालय में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा दी गई है।

-यहां डिजिटल स्मार्ट क्लास की सुविधा है।

-यहां नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ आई कार्ड और किताबों की भी व्यवस्था है।

-लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा है।

-हर दिन मध्याह्न भोजन देने की सुविधा है।

-बच्चों को हर बुधवार को दूध देने की व्यवस्था है।

-बच्चों के विकास के लिए हर शनिवार को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

-हर महीने बच्चों के यूनिट टेस्ट भी होंगे।

-उज्जवल भविष्य है प्राथमिकता

-प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह यादव ने newztrack से बातचीत की।

-उन्होंने बताया कि यह एक प्राथमिक विद्यालय है।

-यहां से बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुरुआत होती है।

-बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत ना हो, इसी वजह से हमने ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

शिक्षकों ने भी किया सहयोग

-प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में ये सब सुविधाएं देना उनकी खुद की सोच है।

-उनकी इस सोच में विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनका सहयोग किया है।

-उन्होंने बताया की इस स्कूल में आए हुए उन्हें 3 महीने हो गए हैं।

-इस विद्यालय का पूरा खर्च उन्होंने और शिक्षकों ने मिलकर उठाया है।

बटवाए पेम्पलेट

-बच्चों का ध्यान सरकारी स्कूलों की तरफ खींचने के लिए प्राथमिक विद्यालय ने पेम्पलेट भी बटवाएं हैं।

-जिसमे विद्यालय की सारी सुविधाओं के बारे में बताया गया है।



\
Admin

Admin

Next Story