×

Baghpat: सजल बागपत अभियान का हुआ शुभारंभ, जनपद को मिलेगी 20 किलोमीटर लंबी वाटर रेंज

Baghpat: जिले में सजल बागपत अभियान का शुभारंभ हुआ। अटल भूजल की बैठक में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बुढ़ेडा के नाले को चिन्हित किया है। इस अभियान को सजल बागपत अभियानके नाम से जनपद में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।

Paras Jain
Report Paras JainPublished By Deepak Kumar
Published on: 4 May 2022 3:15 PM IST
Baghpat News
X

सजल बागपत अभियान का हुआ शुभारंभ।

Baghpat: आने वाले समय में पानी के संकट को व बागपत को डार्क जोन में दृष्टिगत रखते हुए अटल भूजल की बैठक में जिलाधिकारी राजकमल यादव (District Magistrate Rajkamal Yadav) ने बुढ़ेडा के नाले को चिन्हित किया है। जिससे के पानी के स्तर को बढ़ाए जाने का एक बड़ा निर्णय है। इस अभियान को सजल बागपत अभियान (Sajal Baghpat Campaign) के नाम से जनपद में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।

डीएम के नेतृत्व में चलाया जायेगा सजल बागपत अभियान

बता दे कि तहसील बागपत के नागला जाफराबाद गांव से बुढ़ेडा नाले का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम राजकमल यादव (District Magistrate Rajkamal Yadav) ने किया है। जिससे आसपास के गांव को इसका लाभ प्राप्त होगा और किसानों को सिंचाई करने के लिए अवसर भी प्राप्त होंगे। बुढ़ेडा नाला हिंडन नदी से जाकर मिलता है जो वर्तमान में कुछ स्थानों पर साफ सफाई ना होने के कारण चोक हो गया है, जिसमें काफी झाड़ झंकार भी है और कुछ स्थानों पर लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है। इस नाले को और आसपास के तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य मिशन अभियान के रूप में जिलाधिकारी राजकमल यादव (District Magistrate Rajkamal Yadav) के नेतृत्व में सजल बागपत अभियान के नाम से चलाया जायेगा । जो बरसात आने से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाएगा।


बुढ़ेडा नाला को 7 से 10 मीटर बनाया जाएगा चौड़ा

बताया गया है कि बुढ़ेडा नाले, तालाबों की खुदाई का कार्य व उनकी साफ सफाई जन सहयोग के माध्यम से और जिला प्रशासन द्वारा क्रिटिकल गैप से की जायेगी जिससे जिन गांवो से बुढ़ेडा नाला होकर निकलता है उन गांवों के तालाबों का भी जीर्णोद्धार होगा । जनपद में पानी का संकट ना आये और वाटर लेवल बना रहे और तालाब पुनर्जीवित हो सके।

बुढ़ेडा नाला (Budheda Nala) 7 से 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा है । इस नाले के दोनों तरफ व्रहद वृक्षारोपण भी कराया जाएगा जिससे कि जनपद में और अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो सके । नाले की खुदाई से कम से कम 20 किलोमीटर लंबी वाटर रेंज मिलेगी जिससे बरसात के समय में जनपद में एक अच्छा जल संरक्षण कर सकेंगे । जिसमें जगह जगह से आवागमन का भी रास्ता भी दिया जाएगा और इस नाले के माध्यम से 15 से 20 गांवों के किसानों को सिंचाई करने के भी अवसर प्राप्त होगे।


तालाबों और नदियों को किया जाएगा पुनर्जीवित

जिला अधिकारी के नेतृत्व में नाले के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में एनजीओ ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान डोला बागपत के सचिव कृष्ण पाल ,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता उत्कर्ष, लघु सिंचाई के सहायक अभियंता विपिन त्यागी ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ओर अपने दायित्वों का निर्भन कर रहे हैं। जनपद के लिए तालाबों और नदियों का पुनर्जीवित होना जिलाधिकारी के मिशन कार्य में से एक है। चोक पड़े, समतलीकरण तालाबों को पुनर्जीवित करना है और बुढ़ेडा नाला के माध्यम से आने वाले बरसात के समय में हिंडन नदी को रिचार्ज करना है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम बागपत अनुभव सिंह , कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष ,कृष्णपाल सहित आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story