TRENDING TAGS :
UP News: उत्तर प्रदेश के जिलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, सुनी गई जनता की फरियाद, दिए गए त्वरित निस्तारण के आदेश
UP News: शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपदों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां जिले के जिलाधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याएं सुनीं गईं और त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए।
उत्तर प्रदेश के जिलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस (Photo- Social Media)
UP News: शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपदों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां जिले के जिलाधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याएं सुनीं गईं और त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, मौके पर मात्र 10 शिकायत का हुआ निस्तारण
Shravasti News: समाधान दिवस में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया। आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिसमें से मात्र एक शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका। इस दौरान जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845469-samadhandibas.webp)
शनिवार को तहसील जमुनहा के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। स्थानीय सहित दूर दराज गांव से आए 25 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। सभी शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर मात्र 1 शिकायत का निस्तारण किया गया। इस दौरान आई शिकायतों में राजस्व विभाग , पुलिस विभाग की ,आपूर्ति विभाग, विकास विभाग और विद्युत विभाग शिकायत सहित नाली खडंजा आदि की रही।
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सुनी लोगों की फरियाद
इस दौरान फरियादी ने डीएम अजय कुमार द्विवेदी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं को बताया, जिस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिसमें प्रार्थी शोभाराम पुत्र नन्हेदास निवासी कुट्टी दाखिली सिटकहवा परगना नानपारा तहसील जमुनहा, के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के चक के अगल बगल के काश्तकारों ने कब्जा कर जोत लिया है, जिससे प्रार्थी के आने-जाने का रास्ता बन्द हो गया है।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से भूमि की पैमाईश कराये जाने हेतु अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने तत्काल तहसीलदार जमुनहा को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी दौरान प्रार्थी गुरूदीन पुत्र बेचेलाल निवासी ऐठा दाखिली पटना तहसील जमुनहा, के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी का सगे भाई राम अचल करीब 40 वर्ष से नेपाल के सेमरहना बालापुर में निवास कर रहा है। वर्तमान समय में प्रार्थी के सगे भाई इतवारी पुत्र बेचेलाल की मृत्यु हो गई है। विपक्षी राम अचल द्वारा सम्पत्ति का फर्जी आधारकार्ड बनवाकर वरासत भरा लेने की मंशा से है। जिसके लिए उन्होने डीएम से इसे रोकने हेतु गुहार लगायी। जिस पर डीएम ने उक्त प्रकरण की जांच हेतु तहसीलदार जमुनहा को निर्देशित किया कि जांच कर मामले का निस्तारण करायें।
वहीं प्रार्थी विनोद दान बहादु कनौजिया पुत्र दान बहादुर कनौजिया निवासी बरूहा थाना मल्हीपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनाना चाहता है, किन्तु विपक्षी द्वारा नींव नहीं रखने दिया जा रहा है। उन्होने सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु अपील किया। जिस पर डीएम ने राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जांच के निर्देश दिये। इसके अलावा प्रार्थी पंकज कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी वीरगंज पटना, के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी दोनों पैरों से विकलांग व भूमिहीन है। प्रार्थी द्वारा अन्त्योदय कार्ड हेतु आवेदन किया गया था, जिसमें उसे अपात्र कर दिया गया है। उन्होने डीएम से उचित कार्यवाही करने हेतु फरियाद की। जिस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाए । जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845470-whatsappimage2025-02-15at52641pm1.webp)
तहसील दिवस पर कुल 113 प्रार्थना पत्र आए
जिले के तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस व तहसील दिवस पर कुल 113 प्रार्थना पत्र आए। इसमें से कुल 10 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ है। तहसील जमुनहा में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। तहसील भिनगा में 19 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
तहसील इकौना में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एस के राय, तहसीलदार विपल सिंह, नायब तहसीलदारगण, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राधेश्याम मिश्रा, श्रवास्ती
डीएम की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
Bahraich News: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह फरवरी के तृतीय शनिवार को तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, एसडीएम न्यायिक लालधर व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845474-whatsappimage2025-02-15at54104pm.webp)
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय। डीएम ने कहा कि अगले पखवाड़े में उनके द्वारा तहसीलों का निरीक्षण किया जायेगा। सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिया कि पटलों पर अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति को दुरूस्त कर लिया जाय।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845475-whatsappimage2025-02-15at54105pm2.webp)
इस अवसर पर सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज, सहा.अभि. लघु सिंचाई मंशाराम मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार अभय राज पाण्डेय, नायब तहसीलदार सुरेन्दर व सचिन सम्बन्धित बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में यहां पर प्राप्त हुए 127 प्रार्थना-पत्रों में से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 20 के सापेक्ष 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 30 के सापेक्ष 02, नानपारा में प्राप्त 14 के सापेक्ष 04, पयागपुर में प्राप्त 57 के सापेक्ष 04 व महसी में प्राप्त 12 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 01 का मौके पर निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट- महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच
डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए।
Gonda News: गोण्डा शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845484-whatsappimage2025-02-15at65151pm.webp)
संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता रामतेज पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम माथुरा परगना व तहसील करनैलगंज ने अवगत कराया कि हमारे गांव के लेखपाल पंकज कुमार शुक्ल के द्वारा चिट्ठा कुर्रा से संबंधित मेरी पत्रावली को काफी दिनों से अपने पास दबाये रखे हुये हैं। जिस पर कड़ी नाराजगी वक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को संबंधित लेखपाल के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, अपर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सौरभ वर्मा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अनु सिंह, अल्पिका वर्मा, राम प्रताप पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कृषि अधिकारी, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंता विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण, एसएचओ करनैलगंज, कटरा बाजार, कौड़िया बाजार तथा परसपुर सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महिला बीट की अधिकारियों ने गांवों में चौपाल लगाकर बालिकाओं और महिलाओं की समस्याओं का किया निस्तारण
Gonda News: एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में एसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत व एसपी पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845524-whatsappimage2025-02-15at64802pm.webp)
आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच - बैड टच की जानकारी दी गई। बच्चों को पढ़ने तथा स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों से स्कूल जाने पर रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में पूछा गया तो बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं प्रकट की गईं।
बच्चो को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने या बहकावे में न आए न ही कोई खाने पीने की वस्तु ले तथा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर -1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं एवम बालिकाओं/बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़/शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों- 1090,181,102, 108,1076, 1098,1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट- विशाल सिंह, गोंडा
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतें दर्ज की गई, 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
Hamirpur News: सरीला(हमीरपुर)- सम्पूर्ण समाधान दिवस चित्रकूट धाम मण्डल, बाँदा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सामाधान दिवस में शिकायतें 24 दर्ज की गई। जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो गया। मंडला आयुक्त ने क्षेत्र में संचालित गौशालाओं, राजस्व न्यायालय में लंबित वादों का समय से निस्तारण व विद्यालयों में साफ सफाई सहित संचालित योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845526-whatsappimage2025-02-15at90031pm1.webp)
शनिवार को तहसील के सभागार में मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में बण्डवा गांव के प्रदीप कुमार व रविंद्र कुमार ने घरेलू कनेक्शन का बिल अधिक आने से परेशान होकर सही करने के संबंध में, पुरैनी की चंदा ने विधवा पेंशन करीब एक वर्ष से नहीं आने पर परेशान होकर शिकायती पत्र दिया है।
खेड़ा शिलाजीत की हल्की ने वृद्धा पेंशन रुक जाने के कारण पुनः चालू कराए जाने, खेड़ा शिलाजीत के बसंत कुमार ने नमामि गंगे परियोजना के द्वारा लगाए गए घरेलू नल में पानी न आने एवं सड़क ठीक करवाए जाने, सरीला की प्रकाश रानी ने विद्युत बिल अधिक होने की शिकायत की है।
गहुली के हरजू ने बिल जमा होने के वाबजूद विभाग द्वारा मीटर न लगाने व परेशान करने, मंगरौल के सेवा पाल व तुरना के भगवानदास ने आवास दिलाए जाने, इंदरपुरा के अनिल ने विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। इस दौरान 24 शिकायत दर्ज की गई जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मंडला आयुक्त ने समस्त अधिकारियों को समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत किए जाने के निर्देश दिए हैं।
तहसील क्षेत्र में संचालित गौशालाओं में ग्रीष्म ऋतु की दृष्टिगत गौवंशो के भरण पोषण हेतु हरे चारे ,पेयजल तथा पर्याप्त शैड छाया हेतु उपलब्धता किए जाने के निर्देश दिए गए। समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सीयूजी नंबर चालू रखें तथा प्राप्त शिकायतों का जनहित में हर संभव प्रयास करते हुए निस्तारण करें।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845527-whatsappimage2025-02-15at90031pm.webp)
आगे कहा कि अपने विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाएं जो जनता से जुड़ी हो, जिससे आम जनमानस को उक्त योजनाओं से लाभ मिल सके उसके संबंध में तथ्यात्मक जानकारी रखें तथा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे जनता को योजना का समय अंतर्गत लाभ मिल सके। राजस्व न्यायालय में लंबित वादों का समय से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। राजस्व वादों के अंतर्गत धारा 24, 116 व 34 आदि का प्राथमिकता के आधार पर राजस्व निरीक्षक व लेखपालों को अपने स्तर से निर्धारित करते हुए समय अंतर्गत हदबंदी, पैमाइश करवाई जाए। जिससे निश्चित समय अवधि अंतर्गत लंबित वादों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। जिससे किसी भी फरियादी को समस्या ना हो।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/15/1845528-whatsappimage2025-02-15at90030pm.webp)
नमामि गंगे के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। विद्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड से पढ़ाई कराई जाए। विद्यालय अंतर्गत दिव्यांगजनों के आवागमन हेतु रैंप बनवा जाए। दिव्यांगजन व पेंशन धारी को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए तथा आगामी बढ़ती गर्मी के पूर्व संबंधित अधिकारी नियमानुसार विधिसंगत कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यक अवस्थित नलकूप की स्थिति चालू स्थिति में ले जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर आयुक्त भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, एसडीएम बलराम गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार राममोहन कुशवाहा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवीन्द्र सिंह, हमीरपुर