×

VIDEO:सपा नेता ने कराया तमंचे पर डिस्को, डांसरों के ठुमकों पर की गई फायरिंग

दिल्ली से बार डांसरों को बुलाया गया था। बार बालाओं ने संगीत की तेज धुनों पर ठुमके लगाने शुरू किए तो दर्शकों में भी जोश उबलने लगा। मंच और उसके आसपास मटकने वालों ने उछल कूद शुरू कर दी और नेता के समर्थकों ने नोट बरसाने शुरू कर दिए।

zafar
Published on: 27 Sept 2016 5:25 PM IST
VIDEO:सपा नेता ने कराया तमंचे पर डिस्को, डांसरों के ठुमकों पर की गई फायरिंग
X

samajwadi leader-disco-firing

मेरठ: संगीत का एक कार्यक्रम फूहड़ गानों और अश्लील डांस के चलते हंगामे में बदल गया। गाना शुरू हुआ तमंचे पर डिस्को, और युवकों ने तमंचा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने ठुमके और तमंचेबाजी रोकने की कोशिश की तो भिड़ंत हो गई। आखिरकार एक सपा नेता समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद फायरिंग और फूहड़ डांस रोका जा सका।

ठुमकों पर हंगामा

-इंचौली थाने के तहत पबला गांव में सोमवार को सपा नेता सरफराज मलिक के बेटे का अकीका था।

-इस मौके पर सपा नेता ने रागिनी शो का आयोजन किया था। इसमें दिल्ली से बार डांसरों को बुलाया गया था।

-बार बालाओं ने संगीत की तेज धुनों पर ठुमके लगाने शुरू किए तो दर्शकों में भी जोश उबलने लगा।

-मंच और उसके आसपास मटकने वालों ने उछल कूद शुरू कर दी और नेता के समर्थकों ने नोट बरसाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें...VIDEO: बार बालाओं संग पुलिसवालों के ठुमके, डांसर्स का खींचा दुपट्टा

डिस्को में तमंचा

-तभी तमंचे पर डिस्को गाना बजने लगा और बालाओं ने बरसते नोटों के बीच फूहड़ डांस शुरू कर दिया।

-देखते ही देखते नेता समर्थकों ने तमंचे निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: देखिए बहन जी! अंबेडकर के सामने BSP नेताओं ने बार बाला को नचाया

संगीत में पुलिस

-अराजकता बढ़ने पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

-एसओ इंचौली नरेश कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन लोग पुलिस से भिड़ गए।

-पुलिस ने तीन लोगों गुलफाम, संदीप और सलमान को गिरफ्तार किया है।

-पुलिस ने सपा नेता सरफराज समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के मामले में केस दर्ज किया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

samajwadi leader-disco-firing

samajwadi leader-disco-firing

samajwadi leader-disco-firing

samajwadi leader-disco-firing

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो...



zafar

zafar

Next Story