सपा दफ्तर पहुंचे अफजाल अंसारी, कहा-टिकट मिला तो मुख्तार भी लड़ेंगे चुनाव

By
Published on: 8 Oct 2016 10:18 AM GMT
सपा दफ्तर पहुंचे अफजाल अंसारी, कहा-टिकट मिला तो मुख्तार भी लड़ेंगे चुनाव
X

लखनऊ: शिवपाल से मुलाकात के बाद कौमी एकता दल के अध्यक्ष रहे अफजाल अंसारी ने कहा है कि 2017 में अगर टिकट मिला तो मुख्तार अंसारी भी चुनाव लड़ेंगे। अफजाल ने कहा है कि अगर सपा मुख्तार को टिकट देती है तो वह जिम्मेदारी उठाएंगे।

अफजाल ने शिवपाल से हुई मुलाकात को साकारात्मक बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि गाजीपुर में नवंबर में होने वाली रैली में मुलायम सिंह भी आएंगे।

शिवपाल ने की थी विलय की घोषणा

-सीएम अखिलेश यादव के विरोध के बाद भी 6 अक्‍टूबर को कौमी एकता दल केे सपा में विलय की घोषणा हुई थी।

-गुरुवार को प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने 81 सदस्‍यीय प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने के साथ QED की सपा में विलय की पुष्टि की थी।

-शिवपाल ने कहा था कि नेताजी के कहने पर QED का सपा में विलय हुआ है।

यह भी पढ़ें... सपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल बोले-QED का पार्टी में हुआ विलय

विलय की घोषणा के बाद क्‍या बोले थे अखिलेश

-गुरुवार को इटावा में सीएम अखिलेश ने वियल के बारे में कुछ भी कहने से तो इंकार कर दिया लेकिन इशारों ही इशारों में दिल की बात कह दी।

-सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले हम पहले नंबर पर थे लेकिन आज हम किस नंबर पर हैं यह हमको ही नहीं पता।

-उन्होंने कहा कि हम अदृश्य ताकतों से लड़ रहे हैं, लेकिन हम कैसे लड़े यह समझ में नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें... QED के विलय के बाद बोले अखिलेश-चुनाव से पहले एक नंबर पर थे अब पता नहीं

सीएम ने कहा "चुनाव की लड़ाई में हम पहले एक नंबर पर थे। अब पता नहीं किस नंबर पर हैं। हमें अदृश्य शक्तियों से भी लड़ना पड़ रहा है।"

Next Story