दारापुरी, दीपक कबीर व पवन अम्बेडकर से जेल में मिले समाजवादी पार्टी के नेता

जेल में बंदी दीपक कबीर, एसआर दारापुरी, मो. शोएब, राबिन वर्मा तथा पवन अम्बेडकर ने बताया कि हिंसक आंदोलन से कोई सम्बंध न होने के बावजूद उनका उत्पीड़न किया गया। उन पर 2 करोड़ 60 लाख रूपए की सार्वजनिक सम्पत्ति का हर्जाना भरने की नोटिस भी दी गई है।

राम केवी
Published on: 5 Jan 2020 2:41 PM GMT
दारापुरी, दीपक कबीर व पवन अम्बेडकर से जेल में मिले समाजवादी पार्टी के नेता
X

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को विधान परिषद सदस्य शशांक यादव, आनन्द भदौरिया और सुनील साजन तथा विधानसभा सदस्य अंबरीष पुष्कर ने जिला कारागार लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 19 दिसम्बर को हुए प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार सांस्कृतिक तथा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से जिला कारागार, लखनऊ में भेंट की। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अधिवक्ता सभा के माध्यम से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

जेल में बंदी दीपक कबीर, एसआर दारापुरी, मो. शोएब, राबिन वर्मा तथा पवन अम्बेडकर ने बताया कि हिंसक आंदोलन से कोई सम्बंध न होने के बावजूद उनका उत्पीड़न किया गया। उन पर 2 करोड़ 60 लाख रूपए की सार्वजनिक सम्पत्ति का हर्जाना भरने की नोटिस भी दी गई है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद मेरठ में नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी से सम्बंधित प्रदर्शन में जिन लोगों की जानें चली गयी थी उनके पीड़ित परिवारों से 6 जनवरी 2020 को समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मण्डल भेंट करेगा।

पार्टी प्रतिनिधि मण्डल में रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, जावेद अली खां सांसद, शाहिद मंजूर पूर्वमंत्री, जितेन्द्र यादव एमएलसी, रफीक अंसारी विधायक मेरठ, आकिल मुर्तजा राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, गुलाम मोहम्मद पूर्व विधायक तथा गोपाल अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा शामिल है।

राम केवी

राम केवी

Next Story