TRENDING TAGS :
अखिलेश का दावाः गठबंधन हुुआ तो 300 सीटेंं नहीं तो अकेले भी बना सकते हैं सरकार
लखनऊ: कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की गठबंधन की मुहिम पर सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो सपा को 300 सीटें मिलेंगी। गठबंधन नहीं हुआ तो भी समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बनाने में सक्षम हैं। सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में यह बात कही।
यह भी पढ़ें... गठबंधन पर अखिलेश का इशारा, बोले- अगर सपा और कांग्रेस साथ आना चाहे तो कौन रोक लेगा ?
सीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर को कौन नहीं जानता। उनकी, नेता जी की बात हुई है। कुछ दल तो कभी ना कभी सहयोगी रहे हैं। वह चाहते हैं कि हम लोग चुनाव में गठबंधन के रूप में जाएं।
यह भी पढ़ें...मायावती बोलीं- गठबंधन हुआ तो समझ जाइए सपा ने मान ली जंग से पहले अपनी हार
अखिलेश ने कहा कि गठबंधन पर फैसला नेताजी ही करेंगे। पर, बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी अकेले भी बना सकती है। अगर सपा को चुनावी गठजोड़ हुआ तो हम लोग 300 तक सीटें जीत लेंगे। इससे सहयोगी दलों को भी फायदा हो जाएगा। हमारे साथ साथ औरों को भी लाभ मिल जाएगा।