TRENDING TAGS :
UP Politics : 'DAP की भी फुलफॉर्म बता दीजिए', अखिलेश यादव ने किया सीएम योगी पर पलटवार
Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है।
Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान चरम पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच 'शब्द वाण' तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने पीडीए का मतलब 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी बताया है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने लिखा, किसान कह रहा है, लगे हाथ DAP की भी फुल फार्म बता दीजिए। इससे शायद ये याद आ जाए कि खाद के लिए प्रदेश में किसानों की लाइनें लगी हैं। PDA कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
इससे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा?
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी में चुनावी सभा के दौरान समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सपा सरकार के समय कानून व्यवस्था बदहाली का मुद्दा उठाया और कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई। उन्होंने कहा कि सपा पीडीए की बात करती है। पीडीए मतलब 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी। उन्होंने कहा कि याद करिए खान मुबारक इनका ही शागिर्द था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्हीं के शागिर्द थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम नाम सत्य होने में देर नहीं लगी।