×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुलायम से मिलेे अखिलेश, 5 केडी पर CM से मिलने पहुंचे MLAs

By
Published on: 24 Oct 2016 1:22 PM IST
मुलायम से मिलेे अखिलेश, 5 केडी पर CM से मिलने पहुंचे MLAs
X

लखनऊः सपा कार्यालय में हुए झगड़े के बाद सीएम अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मिलने 7 विक्रमादित्‍य मार्ग पहुंचे थे। मुलायम और अखिलेश के बीच वार्ता हुई। जिसके बाद सीएम अखिलेश 5 केडी के लिए रवाना हो गए। सीएम अखिलेश के आवास पर कई विधायकों ने उनसे मुलाकात की है ।

क्‍या हुआ था पार्टी कार्यालय में ?

-मीटिंग में अचानक माहौल बिगड़ा और शिवपाल-अखिलेश के बीच धक्‍का मुक्‍की भी हुई है।

-नेताजी की मौजूदगी में सीएम अखिलेश से मंच पर माइक छीन लिया गया। उन्‍हें बोलने नहीं दिया गया ।

-पार्टी कार्यालय में आशू मलिक ने सीएम अखलेश को धक्का दे दिया है।

-इसके बाद सपा ऑफिस के बाहर आशू मलिक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें... CM से मंच पर छीना गया माइक, नेताजी के सामने अखिलेश और शिवपाल भिड़े

अखिलेश यादव गुस्‍से में सपा कार्यालय से बाहर निकले हैं। वह अपने आवास पर पहुंचे हैं। पेपर में छपी एक खबर को ले‍कर यह पूरा विवाद हुआ है। मुख्‍यमंत्री और शिवपाल केे बीच भी नोकझोक हुई है। सपा कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हो रही है।

राष्ट्रीय महासचिव ने बताया आंखों देखा हाल

-समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव हमजा बिलाल ने बाहर आकर आंखों देखा हाल बताया।

-मंच पर सारेे गिले शिकवे दूर हो गए थे।

-सीएम ने शिवपाल के पैर छूकर सारा मामला ख़त्‍म कर दिया था।

-तभी मुलायम सिह ने एक चिट्ठी का जिक्र किया जिसमें लिखा था मुसलमान अखिलेश के साथ नहीं हैंं।

-अखिलेश जी ने कहा कि हमे वो चिट्ठी दिखाई जाए पर मुलायाम सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

-इस पर अखिलेश ने माइक से दुबारा इस बात की मांग की।

-इसके बाद शिवपाल उठकर आए। इसी बीच आशु मालिक ने सीएम से माइक छीनकर पीछे जाने को कहा।

-इस पर अखिलेश को बुरा लगा और वो बाहर चले गए इसके बाद कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए।

-अलिखेश समर्थक आशू मालिक पर हमला बोल देना चाहते थे, लेकिन आशूू मालिक समर्थकों की भीड़ में से भाग निकले।

अखिलेश ने क्‍या कहा था ?

-अमर सिंह ने मेरे बारे में लिखवाया कि मैं औरंगजेब हूं और नेताजी शाहजहां हैं।

-टाइम्स आॅफ इंडिया में पहले पन्ने पर लगवाया और यह आशू मलिक ने ….इतना कहते ही उनसे माइक छीन लिया गया ।

-शिवपाल यादव ने माइक लेकर कहा कि मुख्‍यमंत्री झूठ बोल रहे हैं

-इसके बाद अखिलेश समर्थक नारेबाजी करने लगे और सीएम वहां से बाहर निकल गए

यह भी पढ़ें... पार्टी कार्यालय के भीतर और बाहर भिड़ंत, मुख्यमंत्री समर्थकों और विरोधियों में हुई मारपीट

क्या बोले थे मुलायम ?

-पार्टी में चल रहे झगड़े से बहुत दु:खी हूं।

-पार्टी मैंने बनाई हैं अखिलेश ने नहीं।

-गुंडागर्दी करते हों मेरे से बड़ा गुंडा कोई नहीं है।

-जो अखिलेश भईया के नारे लगा रहे हैं उन्हें क्या पता मैंने लड़ाई कैसे लड़ी।

-शिवपाल यादव आम जन के नेता हैं।

-जो लोग उछल रहे हैं वो एक भी लाठी सह नहीं पाएंगे।

-मैं शिवपाल और अमर को नहीं छोड़ सकता।

यह भी पढ़ें... मुलायम बोले-पार्टी मैंने बनाई है, मैं शिवपाल और अमरसिंह को नहीं छोड़ सकता

क्‍या कहा था शिवपाल ने

-शिवपाल ने कहा कि सीएम अखिलेश ने मुझे धमकी देते हुए कहा था कि मैं अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ूंगा।

-शिवपाल ने कहा कि मैं गंगाजल उठाकर कह सकता हूं कि सीएम ने मुझसे यही कहा था।

-नारेबाजी करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा।

-नेताजी के खून और पसीने से पार्टी बनीं हैं नारेबाजी से नहीं।

-शिवपाल ने कहा कि मैं जानता हूं कि पार्टी कैसे चलानी है।

यह भी पढ़ें... शिवपाल का आरोप- अखिलेश ने मुझसे कहा था कि मैं अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ूंगा

सीएम ने फोन पर क्या कहा था

-हम पर जो इल्जाम लगाना हैं लगाएं लेकिन हमें भी बोलने का मौका दें।

-जो बात नहीं सुनना चाहते हैं वो यहां से चले जाएं।

-हमारी पार्टी स्थापना दिवस मनाने जा रही है।

-हम सब पूरी ईमानदारी से इसे सफल बनाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें... रोते रोते CM अखिलेश बोले-मेरे पिता मेरे गुरू हैं, उनके रहते मैं नई पार्टी क्यों बनाऊं

अक्षय ने लिखा था लेटर

सपा में चल रही लड़ाई के बीच लेटर बम भी रुक नहीं रहा है। राम गोपाल के बेटे अक्षय यादव ने नेताजी को लेटर लिखा है। इसमें अक्षय ने शिवपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें... रामगोपाल के बेटे अक्षय का लेटर बम, शिवपाल को बताया साजिशकर्ता

उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान के बीच अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में सामने आए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मैं अखिलेश के लिए दुखी हूं वह बुरी तरह से इस दलदल में फंस गए हैं। मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह इस राजनीतिक दलदल से पाक साफ बाहर निकल सकें।





\

Next Story