×

सपा में बर्खास्‍तगी के बाद शुरू हुआ इस्‍तीफे का दौर, इन नेताओं ने छोड़ा पद

By
Published on: 19 Sept 2016 2:42 PM IST
सपा में बर्खास्‍तगी के बाद शुरू हुआ इस्‍तीफे का दौर, इन नेताओं ने छोड़ा पद
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में परिवारिक कलह के बाद मची रार अब और आगे निकल चुकी है। नेताजी के प्रयासों के बाद भी पार्टी में बढ़चस्‍व की जंग जारी है। सपा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल यादव ने सोमवार को यूथ विंग के चारों अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया ।

यह भी पढ़ें... प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद एक्‍शन में शिवपाल, अखिलेश के करीबियों पर गिरी गाज

साथ ही 3 एमएलसी भी बाहर कर दिए गए। ये सभी अखिलेश के करीबी माने जाते रहे हैं इसके बाद से पार्टी में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सीएम अखिलेश और शिवपाल के बीच मुलाकात भी हुई। वहीं, इस कार्रवाई के बाद छात्रसभा संघ के दो युवक रीतेन्द्र सिंह और मोनू दूबे वीवीआईपी स्थित टॉवर पर चढ़ गए।

सीएम ने कहा, ''कोई प्रदर्शन न करे सभी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक लेकर जाएं। नेताजी के फैसले का सभी सम्मान करें। कोई भी पदाधिकारी इस्तीफा न दें।''

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- ''अखिलेश ने सत्‍ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। सपा के जहाज में छेद हो गया है अब उसका डूबना तय है परिवार में जो विवाद शुरू हुआ है उससे प्रदेश की जनता का बहुत नुकसान हो रहा है। अब अखिलेश को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।''

यह भी पढ़ें... एक्शन में शिवपाल : अखिलेश के करीबी राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता पद से हटाया

सपा से इन नेताओं ने दिया इस्‍तीफा

-यूपी में लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्‍यक्ष पद से प्रदीप तिवारी ने इस्‍तीफा दे दिया है।

-लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष अनीस रजा, सपा छात्रसभा सदस्य सुधाकर उपाध्याय, यूथ ब्रिगेड के महासचिव अरुण यादव ने इस्तीफा दिया।

-जय सिंह,यूथ नेता रामप्रकाश यादव,युवजन सभा प्रदेश महासिचव राहुल सिंह,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है।

-यूथ नेता राकेश श्रीवास्तव दीपू,सर्वेश यादव, विनीत कुशवाहा, अभय सिंह रिंकू,वैभव सोनी, आलोक त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है।

-राजू यादव,राहुल सिंह,फैजाबाद के युवजन सभा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह,युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गिरि ने इस्तीफा दिया

-मुलायम यूथ ब्रिगेड के सचिव अभय यादव,यूथ नेता संतोष यादव ने दिया इस्तीफा

-फैज़ाबाद-समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विनय मौर्या ने इस्तीफा दे दिया।

-फैज़ाबाद-समाजवादी युवजन सभा प्रदेश सचिव जय सिंह यादव,अनुराग सिंह,मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है।

-लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव विवेक मिश्र,सचिव विशाल मणि यादव ने दिया इस्तीफा।

-मैनपुरी से समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष नृप चौधरी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा दे दिया है।



Next Story