TRENDING TAGS :
मंत्री राजा भैया ने किया नोटबंदी का समर्थन, कहा- केंद्र सरकार का फैसला सही
राजा भइया ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से पहले केंद्र सरकार को समुचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। सपा सरकार में मंत्री राजा भइया पत्रकारों द्वारा आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के एक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने नोटबंदी का समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम से पहले केंद्र सरकार को समुचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। राजा भइया भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण पत्रकार महासंघ के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर राजा भइया ने पत्रकारिता को समाज की रीढ़ बताया।
नोटबंदी का समर्थन
-राजा भइया ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है, लेकिन इसके लिए बैंकों और एटीम को व्यवस्थित किया जाना चाहिए था।
-सपा सरकार में मंत्री राजा भइया बजरंग डिग्री कालेज में पत्रकारों द्वारा आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के एक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
-इस मौके पर उन्होंने पत्रकारिता को समाज का बेहद अहम स्तंभ बताया।
-राजा भइया ने कहा कि पत्रकार दबे-कुचले लोगों की आवाज बुलंद करने का काम करता है।
-बाबागंज से विधायक विनोद सरोज, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष डा. केएन ओझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का सम्मानित अंग है, लेकिन सरकार पत्रकारों को सहयोग नहीं देती।
-महासंघ के इस प्रांतीय सम्मेलन की की अध्यक्षता इसके संस्थापक डा. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने की।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...