×

झांसी: एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी ने हासिल की बड़ी जीत

Admin
Published on: 6 March 2016 4:10 PM IST
झांसी: एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी ने हासिल की बड़ी जीत
X

झांसी: झांसी-ललितपुर-जालौन स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रमा निरंजन ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरिओम उपाध्याय को 2,639 वोटों से मात दी है। भाजपा प्रत्याशी हरिओम उपाध्याय को कुल 194 वोट ही मिले।

सुबह शुरू हुई गिनती

-सपा प्रत्याशी ने शुरुआती दौर से बढ़त हासिल कर ली थी।

-उन्होंने अंत तक बड़ा अंतर हासिल कर लिया।

जीत के मौके पर कई नेता हुए शामिल

-सपा प्रत्याशी को जीत मिलते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

-राज्यसभा सांसद डॉ.चन्द्र पाल यादव, विधायक रश्मि आर्य समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने मौके पर पहुंचकर सपा प्रत्याशी को जीत की बधाई दी।

रमा निरंजन ने की पत्रकारों से बातचीत

-पत्रकारों से बात करते हुए रमा निरंजन ने कहा कि वे पार्टी की नीतियों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी।

-सपा प्रत्याशी के इस जीत की सूचना देते हुए राज्यसभा सांसद डॉ.चंद्रपाल सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी को मतदाताओं ने नब्बे प्रतिशत से अधिक मत दिए हैं।

-डीएम अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि रमा निरंजन दो हज़ार आठ सौ तैतीस मत पाकर विजयी घोषित की गयी हैं।



Admin

Admin

Next Story