×

सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समादवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं

Dharmendra Singh
Published on: 14 April 2021 10:32 AM IST (Updated on: 14 April 2021 1:28 PM IST)
अखिलेश यादव
X

अखिलेश यादव (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समादवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही इलाज हो रहा है।


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव उत्तराखंड पहुंचे थे। हरिद्वार में सपा प्रमुख ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से भेंट की थी। इसके बाद नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद नरेंद्र गिरि तबीयत बगिड़ गई है जिसके बाद उनको ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया है।

नरेंद्र गिरि से संपर्क में आने के बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story