×

सपा में घमासान ही घमासानः चाचा ने भतीजे के इन करीबियों के काटे टिकट

बता दें कि शिवपाल ने सीएम अखिलेश और आजम खान के करीबियों के नाम लिस्ट से हटा दिए हैं। उन्होंने इस बार एक परिवार के 3 सदस्यों को टिकट दिया है।

By
Published on: 30 Dec 2016 10:52 AM IST
सपा में घमासान ही घमासानः चाचा ने भतीजे के इन करीबियों के काटे टिकट
X

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू तो कर दी है लेकिन चाचा-भतीजे के बीच में टिकट को लेकर घमासान जारी है। सीएम अखिलेश ने गुरुवार शाम को 235 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की तो देर रात चाचा शिवपाल ने भी 68 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। यूपी विधानसभा चुनाव की डेट कभी भी घोषित हो सकती है। ऐसे में सपा परिवार में मचे घमासान का प्रभाव आने वाले चुनाव नतीजे पर भी पड़ सकता है।

बता दें कि शिवपाल ने सीएम अखिलेश और आजम खान के करीबियों के नाम लिस्ट से हटा दिए हैं। उन्होंने इस बार एक परिवार के 3 सदस्यों को टिकट दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के करीबी टिकट कटने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें चाचा ने किसके काटे टिकट...

शिवपाल सिंह यादव द्वारा घोषित कुछ प्रत्याशियों की लिस्ट

-सीएम अखिलेश के क़रीबी राज्य मंत्री पप्पू निषाद का टिकट कटा।

-सीएम के क़रीबी विधायक श्याम बहादुर का फूलपुर पवई से टिकट कटा।

-राज्यमंत्री और अखिलेश के क़रीबी हेमराज वर्मा पीलीभीत (बरखेड़ा) से टिकट कटा।

-सीएम के क़रीबी राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव उर्फ़ ललई यादव का टिकट कटा।

-आज़म के क़रीबी विधायक अबरार अहमद का इसौली से टिकट कटा।

-प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव के क़रीबी राजू यादव मैनपूरी विधायक का टिकट कटा।

-फरुखाबाद के अमृतपुर से सांसद धर्मेन्द्र यादव के ससुर नरेंद्र सिंह का टिकट काटा।

-सीएम के क़रीबी नेता सुबोध यादव को टिकट दिया।

-भगवंत नगर उन्नाव से कुलदीप सेंगर सिटिंग विधायक का टिकट कटा।

-कुलदीप सेंगर अरविंद सिंह गोप के साढ़ू हैं।

-रामपाल यादव के समधी राजेंद्र यादव को टिकट मिला।

-बीकेटी से गोमती यादव का टिकट काट कर रामपाल के समधी को टिकट मिला।

-पहली बार पिता-पुत्र और साले को शिवपाल ने टिकट दिया।

-पिता रामेश्वर सिंह (एटा ) पुत्र सुबोध यादव ( फरखाबाद) साला, कैप्टन अर्जुन यादव (बदायूँ ) से टिकट पाने में कामयाब हुए।



Next Story