×

SP ने दस और विधानसभा सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित, ये हैं उम्मीदवार

By
Published on: 17 Jun 2016 3:54 PM IST
SP ने दस और विधानसभा सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित, ये हैं उम्मीदवार
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री शिवपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दस और विधानसभा सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित किए।

ये हैं उम्मीदवार :

-आगरा ग्रामीण (आगरा) से राकेश बघेल

-देवबंद (सहारनपुर) से मीना राणा

-मथुरा से डॉ. अशोक अग्रवाल

-जेवर (गौतमबुद्धनगर) से वेवन नागर

-बबीना (झांसी) से श्याम सुंदर यादव

ये भी पढ़ें ...शिवपाल का PM पर निशाना,कहा-गुजरात दंगे के बाद पलायन हुए,कैराना से नहीं

-झांसी नगर (झांसी) से दीपमाला कुशवाहा

-मीरगंज (बरेली) से हाजी जाहिद हुसैन

-मझंवा (मिर्जापुर) से प्रभावती यादव

-गोरखपुर ग्रामीण (गोरखपुर) से विजय बहादुर यादव

-देवरिया से विजय प्रताप यादव

-दुद्धी (सोनभद्र) से रूबी प्रसाद को टिकट दिया गया है।

इन नामों की घोषणा के बाद सपा ने अब तक पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के कुल 156 प्रत्याशी के चेहरे सामने ला चुकी है।

ये भी पढ़ें ...IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा- मुलायम से मेरी जान को खतरा, बदल दो मेरा कैडर



Next Story