×

सपा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिबेट के लिए गठित की टीम, इनको मिला मौका

By
Published on: 21 Sept 2016 11:37 AM
सपा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिबेट के लिए गठित की टीम, इनको मिला मौका
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में डिबेट के लिए नए सिरे से प्रवक्ताओं की टीम का गठन किया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नई टीम गठित कर ली गई है। नए प्रवक्ताओं में इनको जगह मिली है।

यह भी पढ़ें... ड्रीम प्रोजेक्टस को पूरा करने की तैयारी में सीएम अखिलेश, डायल 100 का लिया जायजा

इन नेताओं को मिला मौका

-अशोक बाजपेई, एमएलसी

-अम्बिका चौधरी, वरिष्ठ नेता

-दीपक मिश्रा, समाजवादी बौद्धिक सभा

-जूही सिंह, अध्यक्ष यूपी बाल आयोग

-मोहम्मद साहिद, वरिष्ठ नेता



Next Story