×

मिर्जापुर में सपा ने सम्भाली कमान, गिरफ्तार हुए सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सपा कार्यकर्ता किसान आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकालने वाले थे। इसे देखते हुए पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर दिया।

Newstrack
Published on: 7 Dec 2020 6:50 PM IST
मिर्जापुर में सपा ने सम्भाली कमान, गिरफ्तार हुए सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ
X
मिर्जापुर में सपा ने सम्भाली कमान, गिरफ्तार हुए सैकड़ों कार्यकर्ता एक साथ (PC: social media)

मिर्जापुर: जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में सुबह से सपा कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद किया गया। जिला अध्यक्ष देवी चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर लोहिया ट्रस्ट पहुंचकर किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

ये भी पढ़ें:बाराबंकी में भारत बन्द की रूप रेखा तय, बन्द करें नही तो लाठी खाएँगे

सपा कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने की सूचना पर सीओ सिटी, कटरा व देहात कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को सपा कार्यकर्ता किसान आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकालने वाले थे। इसे देखते हुए पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को घर पर नजरबंद कर दिया।

mirzapur-protest mirzapur-protest (PC: social media)

पुलिस प्रशासन का कहना था कि कोरोना को देखते हुए जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। रोक के बावजूद जिलाध्यक्ष देवी चौधरी व जिला महासचिव अभय यादव सुबह सबरी से जुलूस निकाले। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी कार्यालय जा रहे हैं।

पार्टी कार्यालय पर पुलिस करना चाहती थी नजरबंद

समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता अपने कार्यालय से बाहर निकलकर प्रदर्शन करना चाहते थे। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस नजर बंद करके उनके कार्यालय में रखना चाहती थी कार्यकर्ताओं ने अपने नए एमएलसी के साथ प्रदर्शन करने के लिए पुलिस से हल्की नोकझोंक के बाद सड़क पर उतर गए और फिर सड़क पर बैठकर कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर पुलिस लाइन की तरफ मोड़ने का प्रयास किया लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रमईपट्टी तिराहे पर पुनः धरना प्रदर्शन करने लगे और सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ी में जबरजस्ती डालकर पुलिस लाइन मैं नजर बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:खाया बम वाला लाड्डू: धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े

नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी हुए गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी से नवनिर्वाचित स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर किसान आंदोलन में शामिल हुए। वह कलेक्ट्रेट के पास धरने पर बैठे थे, जहां से पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। स्नातक एमएलसी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी हो गई है। प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है। पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही है लेकिन किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले समाजवादी पार्टी के लोगों को गिरफ्तार कर रही है।

रिपोर्ट- ब्रिजेन्द्र दुबे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story