×

बेटे की विकास रथ यात्रा के बाद मुलायम की हुंकार रैली, बोले- कालाधन जिसके पास वह PM के साथ

By
Published on: 7 Dec 2016 2:01 PM IST
बेटे की विकास रथ यात्रा के बाद मुलायम की हुंकार रैली, बोले- कालाधन जिसके पास वह PM के साथ
X

बरेली: सीएम अखिलेश की विकास रथ यात्रा के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) सु्प्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बरेली में बुधवार को हुंकार रैली की। मुलायम ने कार्यकर्ताओं को आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के जीत का मंत्र भी बताया। मुलायम ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने में लेते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद कई लोग अब तक आत्‍महत्‍या कर चुके हैं। कालाधन रखने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। नोटबंदी से क्‍या फायदा मिला, क्‍या पता लग पाया कि कितना कालाधन है। कालाधन जिसके पास है वह प्रधानमंत्री जी के साथ है।

बीजेपी झूठ बोलने में नंबर वन

-मुलायम ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया।

-सरकार का काम जनता को परेशान करने का नहीं होना चाहिए।

-बीजेपी झूठ बोलने में नंबर वन है।

-बीजेपी और कांग्रेस ने देश को पीछे धकेला।

किसके खाते में आया 15 लाख ?

-मुलायम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वादाखिलाफी करना भी भ्रष्‍टाचार है, अगर वादा किया तो पूरा करें।

-बीजेपी ने 15- 15 लाख देने का वादा किया था, किसके खाते में आया।

-हिंदुस्‍तान के लोग गरीब और अनपढ़ हैं, लेकिन उनके पास दिमाग सबसे ज्‍यादा है।

शिवपाल ने किया अच्‍छा काम

-मुलायम ने कहा कि हम लोग जाति और धर्म के आधार पर बंंटवारा नहीं करवाते।

-हमारेे लिए सब एक समान हैं, हमने किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं किया।

-शिवपाल ने अपने विभागों में बहुत अच्छा काम किया है।

-सपा में सभी के साथ समान व्‍यवहार होता है।

-सपा ने यूपी में इलाज की मुफ्त व्‍यवस्‍था की है।

-हमने घोषणापत्र में दिए सभी वादे पूरे कर लिए हैं।

हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं

-हम भाषा और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चाहते।

-हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं, हम अंग्रेजी की अनिवार्यता के खिलाफ हैं।

बैंक और एटीएम में नहीं हैं नए नोट

-नोट नहीं छप रहे हैं पता नहीं बीजेपी क्‍या कर रही है।

-आम जनता पैसों की किल्‍लत झेल रही है।

-नए नोट बैंकों और एटीएम में नहीं हैं।



Next Story