×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तड़तड़ाई गोलियां: सपा नेता बाला यादव की गोली मारकर हत्या, जौनपुर में हड़कंप

जौनपुर जिले में आज रात नगर पालिका के सभासद एवं भू माफिया, सपा नेता बाला यादव की हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी।

Shivani Awasthi
Published on: 1 Feb 2021 10:40 PM IST
तड़तड़ाई गोलियां: सपा नेता बाला यादव की गोली मारकर हत्या, जौनपुर में हड़कंप
X

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन पर आज रात 8.30 बजे नगर पालिका के सभासद एवं भू माफिया तथा सपा नेता बाला यादव को हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों सहित आस पास थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है।

सभासद बाला यादव की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि 8.30 बजे बाला यादव सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ा होकर अपने कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी हौसला बुलंद बदमाशो ने स्टेशन पर पहुंच कर बाला यादव को लक्ष्य करके गोलियां बरसना शुरू कर दिये। गोली लगने से जख्मी बाला यादव घटना स्थल पर गिरे और वही पर उनकी मौत हो गयी है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: रेल कोच फैक्ट्री में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

जौनपुर में जमीन के थे बड़े कारोबारी

बता दें कि बाला यादव जमीन के प्लाटिंग का कारोबार करते हुए तमाम विवादित जमीन औने पौने लेकर अथवा कमजोरो की जमीन आदि जबरिया हड़प लेते रहे है। दबंग एवं अपराध की दुनियां में सक्रिय बाला यादव अपने दबंगयी के बदौलत सैदनपुर वार्ड से नगर पालिका के सभासद बन गये थे ।इसके अलावा समाज वादी पार्टी की राजनीति करते रहे तथा सपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में थे। बाला यादव का लम्बा अपराधिक इतिहास भी है। उनके उपर हत्या जैसे कई मुकदमेभी विचाराधीन है।

gun shot

गोली कांड से जौनपुर में सनसनी

इस गोली कान्ड की घटना से जनपद में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। पुलिस अभी हत्या के कारणों के बिषय में कुछ बताने की स्थिति मे नहीं है। पुलिस अधीक्षक का कहना है जांच की जा रही है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज: लोकभवन के सामने आत्मदाह मामला, युवक ने इसलिए उठाया खौफनाक कदम

इस घटना के बाद बाला यादव के लोग एवं सपा के नेता गण भी घटना स्थल पर पहुंचे है। किसी तरह का तनाव न हो इसके लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है। घटना के बाद पूरे जनपद की पुलिस सड़क पर निकल कर भीषण चैकिंग शुरू कर दिया है।

कपिलदेव मौर्या

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story