×

Etah News: सपा के दबंग गैंगस्टर रामेश्वर व जुगेन्द्र सिंह फरार, जिला पंचायत सदस्य का भतीजा गिरफ्तार

Etah News: एटा सपा के दबंग नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह व फरार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव के भतीजे जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Sunil Mishra
Newstrack Sunil Mishra
Published on: 26 Sept 2022 11:25 AM IST
SPs Dabang gangster Rameshwar and Jugend Singh absconding, district panchayat member nephew arrested
X

एटा : सपा के दबंग गैंगस्टर जुगेन्द सिंह: Photo- Social Media

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद (Etah District) के थाना अलीगंज कोतवाली पुलिस ने सपा के दबंग नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व फरार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव के भतीजे जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी अलीगंज विक्रांत त्रिवेदी ने बताया कि थाना अलीगंज कोतवाली में पूर्व में हुए दर्ज एक मुकद्दमे धारा 395,307,354(ख) समेत अन्य धाराओं में की गई गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने बताया कि थाना अलीगंज में 18-09-2021 को मुकद्दमा दर्ज हुआ था उस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है।

गैंगस्टर के आरोपी पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव भी महीनों से है जेल में

जुगेन्द सिंह यादव व रामेश्वर सिंह यादव की आये दिन पुलिस सम्पत्ति कुर्क करती रहती है। उनके एटा स्थित आवास सहित करोड़ों की जमीन व आवास दुकानें आदि कुर्क हो चुकी है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

बता दें कि पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज है और इस मुकदमे को लेकर सपा के कद्दावर नेता प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा यादव मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से इनके सम्बन्ध में मुलाकात करके कार्रवाई में नरमी बरतने की सिफारिश कर चुके हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष है जो मय परिवार के मुकदमा लिखे जाने के बाद से फरार है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story