×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

VIDEO: नेत्री ने फेसबुक पर डाली अपनी फोटो, सपा नेता ने लिखा-'बुलट पर बुलट', मचा बवाल

By
Published on: 5 Oct 2016 2:41 PM GMT
VIDEO: नेत्री ने फेसबुक पर डाली अपनी फोटो, सपा नेता ने लिखा-बुलट पर बुलट, मचा बवाल
X

victim

आगराः समाजवादी पार्टी की एक पूर्व महिला नेत्री के फेसबुक पोस्‍ट पर सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने अभद्र कमेंट कर आफत मोल ले ली है । इस कमेंट के बाद बवाल मच गया है। एक तरफ पूरी पार्टी में यह बात वायरल हो गई है वहीं दूसरी ओर मांफी न मांगने पर पूर्व नेत्री ने सपा नेता पर केस करने की धमकी दी है।

क्‍या है पूरा मामला

-पूर्व सपा नेत्री सरिता मौर्य ने बुलट चलाते हुए अपनी एक तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की ।

-सरिता के फ़ोटो अपडेट करते ही लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर ने उस तस्वीर पर कमेंट बॉक्स में लिखा" बुलट पर बुलट। "यह भी पढ़ें...‘सुधर जाओ सपाइयों, तुम्हारी ये हरकतें देख लोहे जैसे इरादे वाले मुलायम हैं दुखी’-सोशल साइट पर सरिता ने उन्हें काफी खरीखोटी सुनाई और कहा की तेरी मां बहन भी बुलट है।

-नेत्री ने पुलिस को बुला कर होश ठिकाने लाने की भी बात कही।

-वहीं जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी दयाशंकर का फोन रिसीव नहीं हुआ।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें विक्टिम ने क्‍या कहा...

सरिता ने क्‍या कहा

-पार्टी के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा एक महिला पर सार्वजनिक टिप्पड़ी से उनकी सोच का पता चलता है।

-सपा नेता को माफ़ी मांगनी चाहिए वरना मैं पुलिस में कंप्‍लेन करूंगी।

-सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा की मामले की जानकारी नहीं है

-अगर ऐसा हुआ है तो गलत है हम प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले से अवगत कराएंगे।

आगे की स्‍लाइड में देखें सपा नेता का कमेंट...

comment

Next Story