×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SP नेता रामगोविंद चौधरी का बयान- BJP का आतंकवादियों से है अंदरूनी संबंध

यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टा (सपा) के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्‍द चौधरी ने शनिवार (11 फरवरी)) गोरखपुर प्रवास के दौरान बेतुका बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि देश में जब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार रहेगी, तब तक आतंकवाद खत्‍म नहीं होगा। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी का आतंकवादियों से अंदरूनी संबंध है।

priyankajoshi
Published on: 11 Feb 2018 7:41 PM IST
SP नेता रामगोविंद चौधरी का बयान- BJP का आतंकवादियों से है अंदरूनी संबंध
X

गोरखपुर: यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टा (सपा) के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्‍द चौधरी ने शनिवार (11 फरवरी)) गोरखपुर प्रवास के दौरान बेतुका बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि देश में जब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार रहेगी, तब तक आतंकवाद खत्‍म नहीं होगा। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी का आतंकवादियों से अंदरूनी संबंध है।

सपा पार्टी कार्यालय पर विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश में जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी, तब तक आतंकवाद खत्‍म नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेई मुख्‍मंत्री थे। तब तक हवाई जहाज को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों को जहाज से ले जा करके उनके देश में छोड़ने का काम बीजेपी ने किया। बीजेपी से आतंकवादियों का अंदरूनी संबंध है, इसीलिए वो गतिविधियां रोक नहीं पा रही हैं।

भवन हमने बनवाया और उद्घाटन वो कर रहे हैं...

एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि चुनाव खत्‍म हुआ और योगी सरकार बन गई। योगी सरकार बताए कि बजट से इस सरकार में एक भी काम हुआ है। उनका कहना है कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकारण ((गीडा) के भवन का उद्घाटन उन्‍होंने किया है, लेकिन बनवाया हमने है। ये पांच साल तक हमारे ही ब‍जट का उद्घाटन करते रहेंगे। मैं इनसे पूछता हूं कि जो पिछले साल का बजट का पैसा था वह कहां गया। कोई काम हुआ ही नहीं है तो पैसा गया कहां। जो कर्जमाफी में भी इन लोगों ने पैसा मिला वो भी किसानों को नहीं मिला। इतना कठिन इन लोगों ने नियम बना दिया और किसानों, व्‍यापारियों, बेरोजगारों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ठगा है। इन लोगों ने किसी को भी बिना ठगे छोड़ा नहीं है।

योगी की पार्टी का है सबसे बड़ा मीट कारोबारी

बातचीत में पूछा कि आपने इतने बूचड़खाने बनाए हैं कि योगी जी बहुत दुःखी है। वो कहते हैं कि आप बूचड़खाने बनाते हैं और वो विद्या का मंदिर बनाते हैं। इस पर उन्‍होंने कहा कि जो सबसे बड़ा मीट का व्‍यापारी है वो योगी जी की पार्टी से है। उन्‍होंने निशाना साधते हुए कहा कि केन्‍द्र में बीजेपी की सरकार है ये निर्यात बंद करा दें तो बूचड़खाने बंद हो जाएंगे।

सपा विधायकों ने शिकायतें सौंपी, राज्‍यपाल पर गोला नहीं फेंका...

सदन में राज्‍यपाल पर सपा के विधायकों द्वारा कागज के गोले फेंकने के सवाल पर उन्‍होंने अपने विधायकों का बचाव किया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यपाल का भाषण सदन का भाषण नहीं माना जाता है। हमारे विधायक किसानों, व्‍यापारियों, ब‍ेरागारी, महंगाई और भ्रष्‍टाचार की समस्‍या लिखकर ले गए थे और जब महामहिम ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्‍होंने उन समस्‍याओं को उन तक पहुंचाया, गोला नहीं फेंका।

योगी के झूठ बोलने से गिर रही है मंदिर की प्रतिष्‍ठा...

उन्‍होंने कहाकि जब योगी जी मठ में नहीं थे तब से हम लोग यहां पढ़ते थे तो मठ में आते रहे हैं। हमारी मठ में शुरू से ही प्रतिष्‍ठा रही है। झूठ से मठ की प्रतिष्‍ठा नहीं रही है। झूठ बोलने से मठ की प्रतिष्‍ठा गिर रही है। समाज के लोगों और गोरखपुर की प्रतिष्‍ठा गिर रही है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story