TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भट्टा पारसौल के किसानों को झटका, राम गोपाल ने कहा-वापस नहीं होंगे मुकदमे

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दनकौर पहुंचने पर कहा कि गोली मारने वाले किसान नहीं, अपराधी हैं। राम गोपाल ने यहां यह भी कहा अखिलेश यादव की सरकार में राज्य ने विकास किया है। सपा फिर आएगी और पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

zafar
Published on: 11 Sept 2016 7:02 PM IST
भट्टा पारसौल के किसानों को झटका, राम गोपाल ने कहा-वापस नहीं होंगे मुकदमे
X

ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने भट्टा-पारसौल के किसानों को तगड़ा झटका दिया है। राम गोपाल यादव ने कहा कि भट्टा-पारसौल के किसानों के मुकदमे वापस नहीं होंगे। किसानों पर तत्कालीन डीएम को गोली मारने और 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है।

किसानों को झटका

-सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दनकौर पहुंचने पर कहा कि गोली मारने वाले किसान नहीं, अपराधी हैं।

-राम गोपाल ने यहां यह भी कहा अखिलेश यादव की सरकार में राज्य ने विकास किया है। सपा फिर आएगी और पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

मनवीर तेवतिया पर आरोप

-भट्टा पारसौल के किसानों को मनवीर तेवतिया की राजनीति रास नहीं आ रही है। सीबी सीआइडी की जांच में तेवतिया पर ही किसानों को उकसाने की बात सामने आई थी।

-मनवीर पर आरोप है कि उसने किसानों को उकसाकर 7 मई 2011 पुलिस और प्रशासन पर गोली चलवाई थी।

-किसान आंदोलन के बाद मनवीर ने पहले जेल से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा। लेकिन मनवीर की जमानत जब्त हो गई।

सपा सतर्क

-चुनाव हारने के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मनवीर को किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बना दिया।

-लेकिन मनवीर ने जेडीयू छोड़ कर अपनी पार्टी बना ली। फिर भट्टा गांव में धरना भी दिया।

-अब कोर्ट से गिरफ्तारी आदेश के बाद फिर अपनी पार्टी के नाम पर मनवीर तेवतिया ने धरना दिया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

-सरकार भी मान कर चल रही है कि मनवीर तेवतिया किसानों के नाम पर अपनी राजनीति कर रहे हैं और उससे सपा को ही नुकसान होगा



\
zafar

zafar

Next Story