×

सपा नेता के बेटे ने की छेड़छाड़-कपड़े फाड़े, बाप बोला-यादव हूं, मरवा दूंगा

Newstrack
Published on: 18 March 2016 11:51 AM GMT
सपा नेता के बेटे ने की छेड़छाड़-कपड़े फाड़े, बाप बोला-यादव हूं, मरवा दूंगा
X

कानपुर: “मैं यादव हूं , मेरी सरकार है ज्यादा बोलोगी तो जान से मरवा दूंगा” यह धमकी सपा के एक नेता की है। 11वीं की एक स्टूडेंट के साथ नेता के बेटे ने छेड़छाड़ की और कपडे फाड़ दिए। शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन ने भी लड़की को पीटा और आरोपी स्टूडेंट के पिता ने धमकाया।

क्या है मामला ?

-मामला कानपुर के थाना गोविन्द नगर क्षेत्र के विवेकानंद कच्ची बस्ती का है।

-दुर्गा प्रसाद की बेटी सरिता(काल्‍पनिक नाम) 'प्रकाश विद्या मंदिर' में 11 वीं की स्टूडेंट है।

-इसी स्कूल में सपा नेता (गोविन्द नगर विधानसभा सचिव) राजनाथ यादव का बेटा सुगम(काल्‍पनिक नाम) भी 12 वीं का स्टूडेंट है।

-आरोपी अक्सर सरिता के साथ स्कूल में छेड़छाड़ करता रहता था।

-रूबी ने कई बार स्कूल प्रशासन से इसका विरोध किया।

यह भी पढ़ें... दबंग यादव परिवार के लड़कों ने किया गैंगरेप,विक्टिम ने कहा-CM करें न्याय

सरिता ने क्या कहा

-सरिता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पेपर देने गई थी।

-लंच टाइम में वह सीढि़यों से नीचे उतर रही थी।

-तभी एक बच्चा दौड़ते हुए आ रहा था तो वह उसको पकड़ने लगी।

-इसी दौरान उसके पैर से कंकड़ को ठोकर लगी और वह कंकड़ सुगम के जा लगा।

-सुगम आया और गाली गलौज करने लगा।

-जब सरिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी सुगम ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

-कपडे फाड़ दिए और शारीरिक अंगों से छेड़छाड़ कर भाग गया।

टीचर से की शिकायत तो उलटा पड़ी मार

-सरिता ने जब इस घटना की जानकारी टीचरों को दी तो उन्होंने उल्टा उसकी ही पिटाई कर दी।

-इसके बाद सुगम के पिता कई नेताओ के साथ स्कूल पहुंच गए।

पिता बोले यादव हूं मेरी सरकार है

-सुगम के पिता घटना के बाद स्कूल पहुंचे।

-उन्होंने सरिता को धमकाते हुए कहा कि “मै यादव हूं, मेरी सरकार है ज्यादा बोलोगी तो जान से मरवा दूंगा”।

सरिता की बहन ने क्या कहा

-सरिता की बड़ी बहन का कहना है कि हम गरीब लोग हैं।

-हमारी भी इज्जत है।

-अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो क्या लड़की जिन्दा रहेगी। l

बाप की दबंगई का फायदा उठाता है बेटा

-जानकारी के मुताबिक सपा नेता राजनाथ यादव की पूरे क्षेत्र में दबंगई चलती है।

-जिसका फायदा इनके बेटे उठाते हैं।

-वह अक्सर क्षेत्र में आए दिन लोगो से मारपीट और गाली गलौज करते हैं।

मीडिया देखकर प्रिंसिपल गायब

जब स्कूल के प्रिंसिपल कैप्टन आरएस तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह मिडिया को देखकर स्कूल परिसर से रफू-चक्कर हो गए l

क्या कहती है पुलिस

-गोविन्द नगर थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश श्रीवास्तव के मुताबिक मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

-जांच की जा रही है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story