×

VIDEO: सपा नेता ने लड़की के साथ किया डांस, मुलायम सिंह के हैं बेहद खास

By
Published on: 23 Sept 2016 11:11 AM IST
VIDEO: सपा नेता ने लड़की के साथ किया डांस, मुलायम सिंह के हैं बेहद खास
X
samajwadi party leader viral video dance with girl in bijnor

mulayam-singh-sp-mla

बिजनौरः सपा के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सपा नेता और उनेक 5 दोस्त एक लड़की के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ये सपा के प्रदेश सचिव भी हैं और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बहुत करीबी हैं।

बंद कमरे में किया लड़की संग डांस

वीडियो में बंद कमरे में एक लड़की के साथ 5 लोग मौजूद हैं। जहां हरी टी-शर्ट में नशे ही हालत में बिजनौर के सपा नेता डांस कर रहे हैं। बंद कमरे में इन लोगों के बीच डांस कर रही ये लड़की कौन है इसका तो पता नहीं लेकिन इस अश्लील डांस का वहां मौजूद सभी लोग मजा ले रहें हैं और लड़की के साथ डांस कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के हैं प्रदेश सचिव

हाजी इसरार सपा नेता हैं जो बिजनौर जिले के किरतपुर के रहने वाले हैं। आजकल यह दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहते हैं। ये समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भी हैं है। इनकी सुरक्षा के लिए बिजनौर एसपी ने 4 कमांडो तैनात कर रखे हैं।

सपा सुप्रीमो के हैं करीबी

यह सपा नेता सीएम अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के बहुत ही करीबी हैं। इनकी सपा मुखिया के साथ कई फ़ोटो भी मौजूद है। सपा नेताओं का महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील डांस कोई नई बात नहीं है बल्कि आए दिन राज्य भर से सपा नेताओं की इस तरह की खबरें आती रहती है।

इस मामले में हमने बिजनौर के सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव और सपा के प्रवक्ता खिज्जर अहमद से उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए फोटोज और वीडियो...

sp-leader

sp-leader1

sp-leader2

sp-leader3

sp-leader4

sp-leader5

sp-leader6

sp-leader7

ये भी पढ़ें...SP नेता का VIDEO वायरल, बार डांसरों के पैरों पर गिरकर जमकर नाचे

sp-leader9

sp-leader10

sp-leader11



Next Story