×

SO ने लिखा- साहब मैं सपा MLA के इशारों पर नहीं नाच सकता, मुझे हटवा दो

एक स्थानीय सपा एमएलए की बेजा सिफारिशों से तंग आकर एसओ कांठ ने एसएसपी को लेटर लिखकर खुद को पद से हटाने का अनुरोध किया है। एसओ ने कहा कि मैं ऐसा कोई काम नहीं कर सकता जिससे जनता का भरोसा पुलिस से उठे। एसओ ने लेटर में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं सपा एमएलए के इशारों पर नहीं नाच सकता हूं। एसओ ने कहा कि सपा एमएलए ने सभी अपराधियों का ठेका ले रखा है। जिन अपराधियों को हम पकड़ते हैं ,उन्हें छुड़ाने की मांग सपा एमएलए करते हैं।

tiwarishalini
Published on: 7 Sept 2016 7:59 PM IST
SO ने लिखा- साहब मैं सपा MLA के इशारों पर नहीं नाच सकता, मुझे हटवा दो
X

मुरादाबाद: एक स्थानीय सपा एमएलए की बेजा सिफारिशों से तंग आकर एसओ कांठ ने एसएसपी को लेटर लिखकर खुद को पद से हटाने का अनुरोध किया है। एसओ ने कहा कि मैं ऐसा कोई काम नहीं कर सकता जिससे जनता का भरोसा पुलिस से उठे। एसओ ने लेटर में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं सपा एमएलए के इशारों पर नहीं नाच सकता हूं। एसओ ने कहा कि सपा एमएलए ने सभी अपराधियों का ठेका ले रखा है। जिन अपराधियों को हम पकड़ते हैं, उन्हें छुड़ाने की मांग सपा एमएलए करते हैं। बता दें, कि पिछले महीने ही आगरा जोन के एक सिपाही अभिनव कुमार ने भी सीएम अखिलेश यादव को यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की बदहाली और भ्रष्टाचार को लेकर लेटर लिखा था।

यह भी पढ़ें ... सिपाही ने CM अखिलेश को लिखा लेटर, लीक होने से मची खलबली

क्या है पूरा मामला ?

-पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुखत्यारपुर नवादा गांव में पिछले दिनों साम्प्रदायिक बवाल हुआ था।

-जिसमें एक समुदाय अवैध तरीके से धार्मिक स्थल का निर्माण करवाना चाहता था।

-इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी।

-इस कार्रवाई से कांठ विधानसभा से सपा एमएलए अनीसुर्रहमान गुस्सा गए।

-उन्होंने कार्रवाई का विरोध जताया और एसओ कांठ अखिलेश प्रधान पर निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाब बनाया।

यह भी पढ़ें ... CM अखिलेश ने अफसरों से कहा- कानून-व्यवस्था को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

एसओ ने सपा एमएलए की बात मानने से किया इंकार

-एसओ अखिलेश प्रधान ने एमएलए की बात मानने से मना कर दिया।

-इसपर एमएलए अनीसुर्रहमान ने एसओ अखिलेश प्रधान को हटवाने की धमकी दी।

-थाने पहुंचकर एमएलए अनीसुर्रहमान ने पुलिसकर्मियों को डांटना शुरू कर दिया।

सपा एमएलए ने दी एसओ को धमकी

-उच्च अधिकारियो से एसओ अखिलेश पर दबाब बनाकर दो दिन पहले ही निर्दोष लोगों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

-एमएलए ने एसओ से निर्दोष लोगों को जल्द अरेस्ट करने की बात कही।

-एसओ ने फिर से मना किया तो एमएलए भड़क गए और फोन पर एसओ को धमकी दे डाली।

-एमएलए अनीसुर्रहमान ने एसओ अखिलेश से कहा कि 24 घंटे के अंदर तुम्हारी थानेदारी हटवा दूंगा।

यह भी पढ़ें ... ADO से बोला सपा MLA का चाचा- मेरा काम नहीं किया तो काट लूंगा तेरी गर्दन

क्या कहना है एसओ का ?

-एसओ कांठ अखिलेश प्रधान ने कहा कि सपा एमएलए अनीसुर्रहमान लगातार गलत काम करवाने का दबाब बना रहे थे।

-एमएलए द्वारा आए दिन दबाब बनाने से परेशान एसओ अखिलेश ने एसएसपी नितिन तिवारी को लेटर लिखकर पद से हटवाने की मांग की।

-एसओ अखिलेश ने कहा कि पुलिस विभाग पर लोगों का विश्वास टूटे इसलिए मैं सपा एमएलए अनीसुर्रहमान का एजेंट बनकर काम नही कर सकता।

यह भी पढ़ें ...CM अखिलेश हुए सख्त, अफसरों से बोले- काम नहीं करना तो पहन लें नेताओं के कपड़े

क्या कहना है एसएसपी का ?

-एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि एसओ कांठ की ओर से लेटर भेजने की जानकारी मिली है।

-इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

फाइल फोटो: सपा एमएलए अनीसुर्रहमान (बाएं) और एसओ अखिलेश प्रधान (दाएं)



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story