×

नेतृत्व पर भड़के शाकिर अली, आजम खान को बताया सपा का तोगड़िया

By
Published on: 28 Jun 2016 6:27 PM IST
नेतृत्व पर भड़के शाकिर अली, आजम खान को बताया सपा का तोगड़िया
X

लखनऊ: अखिलेश सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह ना मिलने से नाराज देवरिया के विधायक शाकिर अली ने सपा नेतृत्व और खासकर कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोला है। उन्होंने आजम को पांच एम यानि मुलायम, मुसलमान, मौलाना, मदरसा और मुद्दरिस (शिक्षक) का दुश्मन बताया। कहा, आजम के रहते समाजवादी पार्टी का कभी भला नहीं हो सकता। newztrack.com से फोन पर उन्होंने आजम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और पार्टी से निकालने की अपील की।

यह भी पढ़ें... शिवपाल बोले- कसम खाते हैं नहीं देंगे अपराधी को टिकट, पर है एक शर्त

पार्टी नेतृत्व पर फिर हमला

-देवरिया जिले की पथरदेवा सीट से सपा के विधायक हैं शाकिर अली।

-वह पहले भी अपने बयानबाजी के कारण पार्टी नेतृत्व को नाराज कर चुके हैं।

-शाकिर अली इस बार आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

स्टेशन पर दौड़ाया था घोड़ा

-शाकिर इससे पहले देवरिया रेलवे स्टेशन पर घोड़ा दौड़ाकर आलोचना और मुकदमा झेल चुके हैं।

-शाकिर अली मायावती और मुलायम की सरकारों में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें ...अमर की घर वापसी पर आजम का तंज- जालिम बीवी और शौहर वाली कहानी

आजम पर जमकर निकाली भड़ास

-शाकिर ने बताया, आजम ने कभी मुलायम के लिए कहा था उनकी धोती के नीचे 'हाफ पैंट' (आरएसएस) है।

-जो व्यक्ति मुलायम सिंह के बारे में ऐसा कह सकता है वह उनका हितैषी कैसे हो सकता।

-शाकिर ने कहा कि मुसलमानों और सपा के बीच सबसे बड़े अवरोधक आजम खान ही हैं। वह सपा के तोगडिय़ा हैं।

-आजम के कारण मुसलमान सपा से दूर हो रहे हैं।

-यदि मुसलमानों को सपा के साथ बनाए रखना है तो आजम को सपा के मंच से उतारना होगा।

ये भी पढ़ें ...इस मुस्लिम नेता ने सपा को ललकारा, कहा-पूर्वांचल में औकात याद दिला दूंगा



Next Story