×

10.56 लाख रुपये के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पर रोके गए सपा विधायक

Rishi
Published on: 28 May 2017 5:22 PM IST
10.56 लाख रुपये के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पर रोके गए सपा विधायक
X

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को आयकर विभाग की टीम ने रविवार को वाराणसी हवाईअड्डा पर रोक लिया। हालांकि, तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10.56 लाख रुपये मिले।लेकिन, विधायक ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

ये भी देखें :जब दोस्त की खातिरदारी ना होने से नाराज दुल्हे ने किया शादी से इनकार, पुलिस बनी हीरो.. थाने में लगवाए फेरे

मुंबई एयर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर आयकर विभाग की टीम ने रविवार को सैदपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को रोक लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 10.56 लाख रुपये नकद मिले। पूछताछ के बाद सुभाष पासी और उनकी पत्नी को छोड़ दिया गया। उनसे पैसों का ब्यौरा मांगा गया है। पासी मुंबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से वाराणसी हवाईअड्डे पहुंचे थे।

आयकर विभाग के जांच निदेशक अभय ठाकुर के मुताबिक, विधायक से रुपये के संबंध में प्रमाण मांगे गए हैं। उन्होंने साक्ष्य दे दिया तो कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। हालांकि, सैदपुर में एक कार्यक्रम में मौजूद पासी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story