×

Ayodhya MP Video: जब दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूट कर रोए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, इस्तीफा देने की दी धमकी

Ayodhya MP Video: अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर फूट-फूटकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोए।

Sakshi Singh
Published on: 2 Feb 2025 12:30 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 12:59 PM IST)
Samajwadi Parti MP Awadhesh Prasad Crying
X

Samajwadi Parti MP Awadhesh Prasad Crying

Ayodhya MP Video: अयोध्या सांसद के अवधेश प्रसाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं की तरह फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उनके संसदीय क्षेत्र अयोध्या में 22 साल की दलित युवती का शव नग्न अवस्था में 1 फरवरी को सूखी नहर में पड़ा मिला। जब उनको इस घटना की खबर हुई तो वे जोर-जोर से रोने लगे।

युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ। इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सांसद खबर पाने पर अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड स्थित पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसके बाद अगले दिन यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप व जघन्य हत्या पर उनसे सवाल पूछा गया तो वे फूट फूट कर सांसद अवधेश प्रसाद रोने लगे। उन्होंने कहा अगर बिटिया को इंसाफ नही मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।

पूरा मामला क्या है

अयोध्या में बीते दिन दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई। उसके शव को नग्न हालत में नाले में फेंका हुआ बरामद हुआ। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए। दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया। इस घटना से हर किसी का रूह कांप उठा। इसी मामले को लेकर अवधेश मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगे।

5 फरवरी को मिल्कीपुर में वोटिंग

बता दें कि अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। इस चुनाव में अवधेश प्रसाद के बेटे मैदान में हैं।

देखें अवधेश प्रसाद का वीडियो


Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story