×

सर्जिकल स्ट्राइक पर ये क्या बोल गए ओमप्रकाश राजभर, बताया फेक

बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका वो नहीं चूकते। वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सूबे की योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर सवाल उठाए।

Shraddha Khare
Published on: 14 Feb 2021 6:59 PM IST
सर्जिकल स्ट्राइक पर ये क्या बोल गए ओमप्रकाश राजभर, बताया फेक
X
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं यूपी की 403 सीट पर चुनाव लडूंगा और प्रदेश में 2022 में सरकार बनाऊंगा।

वाराणसी। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भले पूरा देश मर्माहत हो लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने बयानों से शर्मसार कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में शुमार हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर। सुभासपा अध्यक्ष ने पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए, इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में सिर्फ एक कौआ मरा था। उनके इस बयान पर सियासयत तेज हो गई है। बीजेपी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए देश से माफी मांगने की मांग की है।

योगी सरकार के मंत्रियों पर भी उठाए सवाल

योगी सरकार से बाहर आने के बाद ओमप्रकाश राजभर लगातार हमलावर बने हुए हैं। बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका वो नहीं चूकते। वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सूबे की योगी सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर सवाल उठाए। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री और विधायक सभी हाई स्कूल फेल हैं। ये हाई स्कूल फेल वाले मंत्री- विधायक क्या लैपटॉप और आईपैड चला पाएंगे।

राजभर ने कहा कि ये पेपरलेस बजट नहीं बल्कि लूट का कारोबार है। योजना बनाकर सब लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम का दुर्भाग्य है कि आईएएस और आईपीएस हाई स्कूल फेल मंत्रियों को सैल्यूट मार रहा है। सरकार की एक भी योजना धरातल पर नहीं है।

पेपरलेस बजट पेश करेगी यूपी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत अभियान में उत्तर प्रदेश की भूमिका अग्रणी बनाए रखने के लिए योगी आदित्यनाथ जुटे हुए हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने फैसला किया है कि केंद्रीय बजट की तरह इस बार यूपी का बजट भी पेपरलेस हो, इसी की तैयारी में सीएम योगी अब प्रदेश के सभी विधायकों को टेकसैवी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Pulwama-Attack

ई-कैबिनेट का पोर्टल विकसित किया गया

पेपरलेस कैबिनेट के लिए ई-कैबिनेट का पोर्टल विकसित किया गया है। सरकार के सभी मंत्री व आला अफसर पोर्टल से जुड़ रहे हैं। इस पोर्टल पर कैबिनेट की बैठकों से जुड़े प्रस्ताव, नोट व उन पर कमेंट भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। मंत्रियों को अब मैनुअल एजेंडा व कैबिनेट नोट नहीं भेजा जाएगा।

रिपोर्ट : आशुतोष सिंह

ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story