TRENDING TAGS :
सपा ने उठाया वरिष्ठ पत्रकार पर हमले का मुद्दा, कहा- राज्य में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने राजधानी में newstrack.com के वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा पर दो दिन पहले हुए हमले समेत राज्य की कानून व्यवस्था पर रविवार (21 जनवरी) को बड़े सवाल खड़े करते हुए कहा, कि 'योगी आदित्यनाथ की सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।'
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने संवादताओं से कहा, कि 'अपराधी ये जान गए हैं कि राज्य में बीजेपी का एजेंडा क्या है। इसलिए वो पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं। राजधानी में जिस तरह पिछले तीन दिनों में आपराधिक वारदातें हुई हैं उससे पार्टी का ये कहना सच साबित हुआ है।'
ये भी पढ़ें ...शर्मनाक: वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार,पूछताछ जारी
बिना डीजीपी चल रहा राज्य
राजेन्द्र चौधरी ने कहा, कि गवर्नर ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। राज्य बिना पुलिस महानिदेशक के चल रहा है। नए पुलिस महानिदेशक चुने जाने के 15 दिन बाद पता चलता है कि वो ज्वाईन करेंगे।'
राज्य में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं
सपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया, कि 'सीएम आदित्यनाथ ने कहा था, कि अपराधी यूपी छोड़ देंगे। उनके इस दावे का क्या हुआ? अब तो हालात ये हैं कि अपराधियों के डर से जनता यूपी छोड़ रही है। पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं और अपराधी अब तक पकड़े नहीं गए। राज्य में लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है।' उन्होंने कहा, 'सीएम अगले महीने इन्वेस्टर्स मीट करने जा रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था का यह हाल है। निवेशक कैसे आएंगे, जब घर ही सुरक्षित नहीं है।'
कांग्रेस ने भी की हमले की निंदा
वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा पर गाजीपुर में हुए हमले की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा, कि 'प्रदेश में जबसे योगी सरकार सत्ता में आई है लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमले जारी हैं। मीडिया के प्रतिनिधियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर बदतर हो गयी है कि जनप्रतिनिधि और मीडिया पर हमले हो रहे हैं तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।'