×

मुलायम ने गदा तो अखिलेश-शिवपाल ने तलवार थामकर किया शक्ति प्रदर्शन

By
Published on: 5 Nov 2016 9:29 AM IST
मुलायम ने गदा तो अखिलेश-शिवपाल ने तलवार थामकर किया शक्ति प्रदर्शन
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी शनिवार को रजत जयंती समारोह मना रही है। सपा ने अपना 25वां साल यादगार बनाने के लि‍ए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। राजधानी के जनेश्‍वर मि‍श्र पार्क में रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। शिवपाल यादव समेत कई बड़े नेता मंच पर पहुंच चुके हैं।

-मुलायम ने गदा तो अखिलेश और शिवपाल ने हाथ में तलवार लेकर अपनी शक्ति का एहसास करा दिया है।

-अलिखेश और शिवपाल को लालू ने तलवार दी।

-पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा को किया गया सम्‍मानित

-मंच पर मुलायम सिंह यादव पहुंच चुके हैं सभी उनका स्‍वागत कर रहे हैं ।

-लालू प्रसाद समेत सभी अतिथियों का हो रहा स्‍वागत।

-मुलायम के साथ अजित सिंह भी पहुंचे।

-शिवपाल यादव ने अखिलेश से मंच पर की बातचीत।

-सीएम अखिलेश ताज होटल से कार्यक्रम स्‍थल पहुंचे।

-अबू आजमी,किरणमय नंदा, मंत्री अहमद हसन, कुंवर रेवती रमन सिंह पहुंचेहाजी रियाज अहमद भी मंच पर पहुंचे हैं।

-माता प्रसाद पांडे भी मंच पर पहुंचे हैं।

-पूर्व मंत्री नारद राय और ओमप्रकाश सिंह मंच पर मौजूद

-खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी मंच पर पहुंच चुके हैं।

-गेट नंबर 4 पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई झड़प सपा कार्यकर्ताओंं को पुलिस ने अंदर जाने से रोका।

-सीएम अखिलेश यादव अपने आवास से ताज होटल पहुंच चुके हैं।

-वह ताज में रुके सभी बड़े नेताओं से मिलने पहुंचे हैं।

-मंत्री शिवपाल यादव रजत जयंती समारोह में पहुंचे।

-जबरदस्‍त भीड़ समारोह में मौजूद है।

-कुछ बर्खास्‍त नेता भी मौके पर मौजूद हैं।

-शिवपाल के साथ आेम प्रकाश सिंह भी मंच पर पहुंचे।

-शरद यादव भी राजधानी पहुंंच चुके हैं

-पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी राजधानी पहुंच चुके हैं



Next Story