TRENDING TAGS :
जंगलराज को रामराज का नाम देकर भगवान राम को बदनाम कर रहे सीएम योगी: सपा
उत्तर प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज है। मुख्यमंत्री जी अपने जंगलराज को रामराज का नाम देकर भगवान राम को बदनाम कर रहे हैं।
कानपुर: उत्तर प्रदेश में अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज है। मुख्यमंत्री जी अपने जंगलराज को रामराज का नाम देकर भगवान राम को बदनाम कर रहे हैं।
'बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं'
सपा प्रवक्ता ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बहू बेटिया, व्यापारी, किसान, नौजवान और सबकी रक्षा करने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन एक ऐसा फार्मूला है जिसकी काट बीजेपी के पास नहीं है। सपा-बसपा गठबंधन से बीजेपी के घटक दल उनका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ छोड़ने वालों को पता है कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है।
यह भी पढ़ें.....मेरठः हड्डी रोग क्लीनिक की आड़ में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा,ऐसी खुली पोल
शनिवार को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन समाजवादी विजन एवं विकास पद यात्रा शिरकत करने के लिए आए थे। सुनील साजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया है हमारे नौजवान साथी बीजेपी का झूठ और सपा का सच लोगों को बताए। उन्हीं के निर्देश पर समाजवाद पार्टी का युवा कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर बीजेपी के झूठे वादों और गलत नीतियों से हुए जनविरोधी परिणामों से अवगत कराने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें.....गोकशी के आरोपी की याचिका खारिज, 12 क्विंटल मांस के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
'प्रधानमंत्री जी से यूपी को हिसाब बराबर करना है'
सुनील साजन ने कहा कि सुना है 2019 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश से नहीं लड़ेंगे वो उत्तर प्रदेश को छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन हमारा प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि आप यूपी छोड़ कर मत जाएं, क्योंकि उत्तर प्रदेश को आप से हिसाब किताब करना बाकी है। यूपी वाले इतनी आसानी से किसी को नहीं छोड़ते हैं और वसूल के भी बहुत पक्के होते हैं। अभी तो यूपी वालों का कर्ज भी चुकाना बाकी है।
विजय माल्या भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, पूरी संपत्ति होगी जब्त
'सपा-बसपा गठबंधन'
सुनील साजन ने कहा कि सपा बसपा का गठबंधन उपलोकसभा चुनाव से था जिसका नतीजा भी देश ने देखा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन का ऐसा फार्मूला सेट किया है कि इसकी काट बीजेपी और उसकी सहयोगी दलों के पास भी नहीं है। अब तो इस गठबंधन की वजह से बीजेपी में भी रार पड़ गई है। बीजेपी के सहयोगी दल भी घबराए हैं, हमने उपलोकसभा चुनाव में दोनों मुख्यमंत्री को हराया और 2019 ने प्रधानमंत्री को भी हराएंगे।
यह भी पढ़ें.....निफ्ट टी कॉलेज ऑफ निटवेअर फैशन में प्रवेश के लिए करें आवेदन
'नफरत की राजनीती कर रही है बीजेपी'
सुनील साजन ने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीती कर रही है। भाई को भाई से लड़ाकर, पिछडों को पिछडों से और दलित को दलित से लड़ाकर राजनीतिक रोटियां सेक रही है। अब धर्म के नाम पर और भगवान को जातियों में बाटने की राजनीति की शुरुआत की है। ऐसे लोगों को प्रदेश की जनता छोड़ने वाली नहीं है जिसका नतीजा पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में देखा जा चुका है। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं की सुरक्षा, काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार कम करने जैसे लुभावने वादे करके सत्ता पाई थी लेकिन देश से किया गया एक भी वादा यह सरकार पूरा नहीं कर सकी है ऐसी सरकार को 2019 में जनता आईना दिखाने का काम करेगी।