TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PP का PK पर वार, कहा- अब कांग्रेस के पास नहीं बचा कोई हथियार

Newstrack
Published on: 25 April 2016 7:19 PM IST
PP का PK पर वार, कहा- अब कांग्रेस के पास नहीं बचा कोई हथियार
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक (PP) ने यूपी में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) पर वार करते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी का मतलब है कि कांग्रेस के पास अब और कोई हथियार नहीं बचा है। न ही यूपी में उनका कोई ऐसा नेता है जो जनता में लोकप्रिय हो या जिसकी जनता में स्वीकृति हो।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर यह टिप्पणी की है।

पीके का उद्देश्य अखिलेश सरकार को दोबारा आने से रोकना

-पंखुड़ी ने लिखा है कि पीके जानते हैं कि कांग्रेस का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है।

-उनका उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ अखिलेश यादव को दोबारा सरकार बनाने से रोकना और किंग-मेकर की भूमिका में आने का है।

-उनका 100 सीट का टारगेट यही दर्शाता है।

pankhuri-pathak-fb

जनता ने सोनिया और राहुल गांधी को नकार दिया

-पीपी ने लिखा कि पीके का यह कहना कि कांग्रेस को यूपी में एक नए चेहरे की आवश्यकता है।

-इसका मतलब है कि वो इस बात को स्वीकार करते हैं कि प्रदेश की जनता ने पार्टी आलाकमान सोनिया और राहुल गांधी को नकार दिया है।

यह भी पढ़ें ... सोशल मीडिया कैंपेन वॉर: PK कांग्रेस के सामने सपा ने उतारी अपनी PP

खत्री और ब्राहमण वोटों पर है नजर

पीपी ने कहा है कि पीके का शीला दीक्षित को यूपी की राजनीति में उतारने का सुझाव साफ़ दर्शाता है कि उनकी नज़र खत्री एवं ब्राह्मण वोटों पर है और प्रदेश में कांग्रेस केवल जातिवाद की रणनीति अपनाएगी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story