×

सपा कार्यकर्ता बोले- सूर्य जब मकर राशि में जायेगा तो सपा का दंगल खत्म हो जाएगा

sujeetkumar
Published on: 12 Jan 2017 4:57 PM IST
सपा कार्यकर्ता बोले- सूर्य जब मकर राशि में जायेगा तो सपा का दंगल खत्म हो जाएगा
X

सपा के कार्यकर्ताओं ने किया समाजवादी यज्ञ

कानपुर: समाजवादी पार्टी में चल रही महाभारत को देख उनके समर्थक अब पूजा पाठ करके इस महाभारत को शांत करने में लगे हुए है। संकट मोचन मंदिर में युवाओं ने मंत्रोचारण के साथ शांति महायज्ञ किया। सपा में चल रहे विवाद को खत्म करने की गुहार लगाई गई । एक हजार मंत्रो के साथ यज्ञ में आहुति दी गई। कार्यकर्ताओं को भरोसा है, कि सूर्य जब मकर राशि में आ जायेगा तो यह विवाद समाप्त हो जायेगा। उनके कार्यकर्ताओं को चिंता है, कि चुनाव चिन्ह साइकिल यदि फ्रिज हो गई तो इसका नुकसान सभी को भुगतना पड़ेगा। विवाद की वजह से पार्टी की क्षवी धूमिल हो रही है, कार्यकर्ता कन्वेसिंग भी नहीं कर पा रहे है।

अमित यादव के मुताबिक

-बीते एक माह से पिता पुत्र में विवाद बना हुआ है।

-इसकी वजह से चुनाव की तैयारियां नहीं हो पा रही है।

-इससे पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है।

-वहीं विपक्षी दल अपनी चुनावी तैयारियों में लगा हुआ है।

-हमें चुनाव की रणनीति का अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्ण बहुमत से दोबारा सीएम बने

-विधान सभा चुनाव में हमारे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्ण बहुमत से दोबारा सीएम बने ।

-आज का युवा उनके साथ है, हम सभी युवाओं की पहली चाह अखिलेश यादव है।

-उन्होंने ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री और नेता जी के पोस्टर हाथो में लेकर यज्ञ में आहुति दी है ।

-हम चाहते है, कि हमारी बात नेता जी तक पहुंचे और वह इस विवाद को समाप्त करे।

-यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी कार्यकर्ता विवाद को खत्म कराने के लिये अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे ।

पूजन करा रहे देवीदीन तिवारी के मुताबिक

-इन आहुतियो से निश्चित ही यह विवाद खत्म हो जायेगा ।

-सूर्य के मकर रेखा में आते ही शांति हो जाएगी ।

-इस विवाद में दोनों ही पक्ष मजबूत इच्छा शक्ति के है।

-जब विचार आपस में टकराते है, तो अक्सर इस तरह का विवाद होना स्वाभाविक है।

आगे कि स्लाइड में कुछ और फोटोज...



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story