TRENDING TAGS :
RS चुनावः मीटिंग से दर्जनभर से ज्यादा सपा MLA गायब, मुलायम चिंतित
लखनऊः 10 जून को विधान परिषद और 11 जून को राज्य सभा की खाली सीटों के लिए चुनाव होने हैं। महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई थी, लेकिन उनकी बैठक में दर्जनभर से ज्यादा विधायक गैर हाजिर थे। जाहिर है, मुलायम चिंतित दिखे क्योंकि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने इन सभी विधायकों से न आने का कारण पूछा है।
क्या हुआ बैठक में?
-मुलायम ने बैठक में न आने वाले विधायकों से पूछा है कि आखिर किस वजह से नहीं आए।
-गुरुवार तक विधायकों को बताना होगा कि बैठक में न आने की वजह क्या है।
-अगले तीन दिन तक सभी विधायकों को पार्टी के दफ्तर आते रहना होगा।
-सपा के सभी विधायकों को चुनाव तक लखनऊ में ही रहने के निर्देश।
इंटेलिजेंस भी रखेगी नजर
-सपा के सभी विधायकों पर इंटेलिजेंस की नजर भी होगी।
-विधायकों से कौन मिलने आ रहा है, इस पर भी नजर होगी।
-प्रीति महापात्रा के निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरने से सपा सतर्क है।
बैठक में और क्या तय हुआ
-वोटिंग के दिन विधायकों को पता चलेगा कि किसे वोट देना है।
-वरीयता के वोट किसे देने हैं, ये भी उसी दिन बताया जाएगा।
-बैठक में मुलायम ने चुनावों से जुड़ी अपनी यादें भी साझा की।
आजम और रामगोपाल नहीं पहुंचे
-पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान नहीं आए।
-मंत्री पारसनाथ यादव ने बताया कि आजम शायद कल आ जाएंगे।
-आजम क्यों नहीं आए, इस बारे में वह ही बेहतर बता सकते हैं।
नरेश अग्रवाल से खफा हैं मुलायम
-आरएलडी और सपा के गठबंधन पर नरेश अग्रवाल की टिप्पणी से मुलायम खफा।
-मुलायम ने कहा कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-नरेश ने कहा था कि आरएलडी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
-आरएलडी ने सपा, कांग्रेस को समर्थन का एलान किया है।
-गुरुवार को लखनऊ पहुंचेंगे आरएलडी के विधायक।
सपा के लिए एक-एक वोट अहम
-सपा ने राज्य सभा के लिए 7 और एमएलसी के लिए 8 प्रत्याशी उतारे हैं।
-एक राज्य सभा प्रत्याशी को जिताने के लिए 34 वोट जरूरी।
-सपा को चाहिए 238 वोट, उसके पास सिर्फ 229 वोट हैं।
-निर्दलीय, आईएमसी, पीस पार्टी और कौमी एकता दल से संपर्क में है सपा।
-इनके वोट मिल जाएं तो सपा के सभी उम्मीदवार राज्य सभा में होंगे।