×

सपा से निलंबित MLA आबिद रजा का आरोप- मुझे नजरबंद किया जा रहा है

By
Published on: 24 Aug 2016 4:13 PM IST
सपा से निलंबित MLA आबिद रजा का आरोप- मुझे नजरबंद किया जा रहा है
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से निलंबित बदायूं से सदर विधायक आबिद रजा ने सपा पर आरोप लगाते हुए वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे 2 दिन से विधानसभा नहीं जाने दिया जा रहा है। मुझे नजरबंद कर दिया जा रहा है क्योंकि मैंने कहा था कि मैं सदन में ही उन सपा के नेता का नाम उजागर करूंगा जो गलत काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें... CM अखिलेश का सप्‍लीमेंट्री बजट, ‘चाचा’ शिवपाल को खुश करने की कोशिश

रजा ने कहा कि दरगाहों की देखभाल के लिए मैंने 12 करोड़ रुपए मांगा था वह नहीं मिला दूसरी वजह है बदायूं में गंगा और गाय कट रही है।

इनको नहीं रोक पा रहा हूं इसलिए इस पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि 4-5 साल से गंगा का अवैध खनन हो रहा है। ये कोई कमजोर आदमी नहीं कर सकता। रजा ने कहा कि चंद लोग गाय काट रहे हैं और पूरा मुसलमान बदनाम हो रहे हैं।

रजा ने क्‍या कहा

-इस बचे हुए सरकार के वक़्त में किसी मुसलमान को सीएम बनाया जाए।

-इसके लिए आजम खान सबसे सही नाम है इससे मुसलमानों को दिली खुसी होगी।

-सीएम से मुलाकात की बात पर कहा कि अब माननीय धर्मेंद्र यादव जी सीएम से मुझे मिलने देंगे।

-7 तारीख को मुझे ससपेंड किया था पर अभी पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

-मस्जिदों दरगाहों इमामबड़ों की मरम्मत के उद्देश्य से यह विभाग बना था।

-जब तक गंगा का अवैध खनन ख़त्‍म नहीं होगा मेरी जंग जारी रहेगी।

-मैंने इस्‍तीफा वक्फ विकास बोर्ड के अध्यक्ष से दिया है पार्टी और विधायक पद से नहीं।

-मुझे बदायूं से जीत मिली। इसमें हिंदू भाइयों का भी सहयोग है इसलिए गोकशी रोकने की मेरी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है।



Next Story