×

SP चुनाव प्रचार में अपनाएगी नए हथकंडे, अमेरिकी विशेषज्ञों से लेगी सलाह

Admin
Published on: 9 April 2016 6:15 PM IST
SP चुनाव प्रचार में अपनाएगी नए हथकंडे, अमेरिकी विशेषज्ञों से लेगी सलाह
X

लखनऊ: यूपी के सियासी दल 2017 के चुनावी चौसर पर अभी से अपनी-अपनी मोहरें फिट करने में जुट गए हैं। संगठन की कमजोरियों से जूझ रही कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पतवार बनाया है। बसपा को साल 2007 सरीखे करिश्माई सोशल इंजीनियरिंग के समीकरणों पर यकीन है तो बीजेपी मोदी लहर और राम नाम के भरोसे अपनी नैया पार लगाने की तैयारी में है।

इन सबके बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार में अमेरिकी विशेषज्ञों की सहायता लेने का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में पार्टी के युवा नेताओं का एक दल अगस्त में अमेरिका जाएगा।

प्रचार की बारीकियां जानने अमेरिका जाएंगे युवा नेता

-सपा के युवा नेता चुनाव प्रचार की बारीकियां जानने अमेरिका जाएंगे।

-इनका अमेरिका का दौरा अगस्त से नवंबर तक हो सकता है।

-यह यूनिवर्सिटी आॅफ ओहियो की मदद से संभव हो रहा है।

-जानकारों के मुताबिक सपा, अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के सलाहकार गेराल्ड आस्टिन से सपा चुनाव प्रचार में सहायता ले सकती है।

-आस्टिन अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार का मैनेजमेंट देख रहे हैं।

यह भ्‍ाी पढ़ें... प्रशांत किशोर संभालेंगे यूपी-पंजाब में कांग्रेस चुनाव प्रचार की कमान

सपा के थीम सांग युवा जोश, युवा सोच को जमीन पर उतारेंगे

-मिली जानकारी के अनुसार 11 युवाओं का दल अमेरिका जाकर वहां के चुनाव प्रचार की बारीकियों का अध्ययन करेगा।

-इस दल का यह प्रयास भी होगा कि वह किसी उम्मीदवार से भी मिले।

-दल के लोग स्थानीय लोगों से मिलकर उनके अनुभवों को भी साझा करेंगे।

यह भ्‍ाी पढ़ें... उपचुनाव के नतीजे बजा गए सपा के लिए खतरे की घंटी, कांग्रेस की हुई वापसी

चुनाव प्रचार को मिलेगा इंटरनेशनल टच

-मौजूदा समय में यूपी के राजनीतिक दलों पर चुनावी रंग तेजी से चढ़ रहा है।

-PK कांग्रेस ने इसकी शुरुआत भी कर दी है।

-बीजेपी ने भी केशव प्रसाद मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर चुनाव में हिंदुत्व का तड़का लगाने की तैयारी कर ली है।

-इन सबके बीच सपा के अमेरिकी पोलिटिकल स्पेशलिस्ट यूपी में चुनाव प्रचार को इंटरनेशनल टच देंगे।

कौन है गेराल्ड आस्टिन

-आस्टिन कई अमेरिकन राष्ट्रपतियों के चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके हैं।

-अमेरिकन डेमोक्रेट पार्टी के एडवाइजर हैं।

-पिछले साल नवम्बर में सीएम अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी।

-इनके पास वर्तमान अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर और बिल क्लिंटन की चुनावी कैम्पेन संभालने का अनुभव है।

-पिछले चार दशक से अमेरिकी चुनावों के रणनीतिकार रहे हैं।



Admin

Admin

Next Story