×

शाहजहांपुर से अमित ने लहराया परचम, जीत के साथ की राजनीति की शुरुआत

Admin
Published on: 6 March 2016 4:56 PM IST
शाहजहांपुर से अमित ने लहराया परचम, जीत के साथ की राजनीति की शुरुआत
X

शाहजहांपुर: एमएलसी पद पर सपा प्रत्याशी अमित यादव ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी जेपीएस राठौर को 2207 वोटों से हराया है। शाहजहांपुर से जीत हासिल करने वाले अमित यादव सपा विधायक राजेश यादव के छोटे भाई हैं और उनकी ये पहली राजनीतिक पारी है। अमित की जीत के बाद उनके समर्थकों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

अपने समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशी अमित यादव अपने समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशी अमित यादव

बीजेपी से थी करारी टक्‍कर

-इस सीट पर बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही थी।

-लेकिन सपा ने आखिरी वक्त में बाजी मार ली।

-सपा प्रत्याशी अमित यादव को कुल 2792 और भाजपा प्रत्याशी जेपीएस राठौर को 586 वोट मिले।

-अमित यादव ने भाजपा प्रत्याशी को 2207 वोटों से करारी हार दी।

सपाईयों ने किया अमित का स्‍वागत

-निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशियों में किशनपाल को 5 जगतपाल को 13 और विश्व परकाश सिंह को 7 वोट मिले।

-इसमें 8 वोटरों ने नोटा का इस्तेमाल किया। 101 वोट निरस्त हुए जबकि कुल वोटों की संख्या 3411 थी।

-सपा समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ढोल नगाड़ों के साथ अमित यादव का स्वागत किया।

-सपा प्रत्याशी अमित यादव का कहना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी।



Admin

Admin

Next Story