×

सपा नेताओं की दिखी गुंडई, पुलिस वालों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे

Admin
Published on: 22 March 2016 9:10 PM IST
सपा नेताओं की दिखी गुंडई, पुलिस वालों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे
X

गोरखपुर: सत्‍ता का गुरूर समाजवादी पार्टी के नेताओं पर इस कदर हावी है कि वह पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे।

एम्‍स की मांग को लेकर निकाला था जुलूस

-समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एम्‍स की मांग को लेकर विशाल जुलूस निकाला।

-साथ ही पीएम मोदी की प्रतीकात्‍मक शव यात्रा भी निकाली।

-कचहरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला जलाना चाहा।

-पुलिसवालों ने इसका विरोध किया और पुतला छीनने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें ... वाह री पुलिस: इंटरकास्ट मैरिज करने पर पड़ोसी ने पीटा, पुलिस ने भेजा जेल

मीडिया की बातों से बचते सपा नेता मीडिया की बातों से बचते सपा नेता

गुस्साए सपा नेता ने किया पुलिस पर हमला

-इसी बीच एक सपा नेता कार्रवाई से इतना आक्रोशित हुआ कि उसने पुलिस वालों पर घंटा और हथौड़ी से हमला कर दिया।

-उसने कई बार पीतल के घंटे से पुलिसवालों पर वार किया।

-इसी बीच अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पुतला छीनकर जला दिया।

-इस हमले में कई पुलिस वालों को चोटें आईं।

सपा नेता भी जख्मी

-इस हमले में एक सपा नेता भी जख्‍मी हो गया।

-जब उससे हमारी टीम ने बात करनी चाही तो समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उसे कैमरे के सामने से हटा दिया।



Admin

Admin

Next Story