×

आधा किमी बाद फुस्‍स हुआ 5 करोड़ का समाजवादी रथ, SUV से ही निकल पड़े CM अखिलेश

By
Published on: 3 Nov 2016 2:36 PM IST
आधा किमी बाद फुस्‍स हुआ 5 करोड़ का समाजवादी रथ, SUV से ही निकल पड़े CM अखिलेश
X

लखनऊ: महज आधा किमी चलने के बाद जब 5 करोड़ से बना समाजवादी रथ फुस्‍स हुआ तो सीएम अखिलेश रथ छोड़ एसयूवी (sport utility vehicle) में आ गए। सीएम का समाजवादी रथ 'लोहिया' तक भी न पहुंच सका। सिर्फ आधा किमी चलने के बाद वह हांफने लगा। रथ यात्रा चलते ही पहला अपशकुन हो गया।

करीब आधा घंटे तक यह रथ खड़ा रहा और मकेनिक इसे बनाने में जुटे रहे,लेकिन सफल नहीं हुए। हांलाकि सीएम अखिलेश ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि वह पैडल से चलाकर इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल, सीएम एसयूपी पर सवार होकर आगे की यात्रा कर रहे हैं।



Next Story