×

Lucknow News: बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने आस्था वृद्धाआश्रम का किया भ्रमण

Lucknow News: समर्पण इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज के नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के 60 छात्र-छात्राओं ने दो संकाय सदस्यों के साथ आस्था वृद्धाश्रम का शैक्षणिक भ्रमण किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Feb 2023 3:37 PM IST (Updated on: 5 Feb 2023 3:41 PM IST)
Lucknow News
X

 विद्यार्थियों ने आस्था वृद्धाआश्रम का किया भ्रमण

Lucknow News: भारतीय उपचर्या परिषद के पाठ्यक्रम के अनुसार समर्पण इस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंसेज, लखनऊ के बीएससी (नर्सिंग) चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं वृद्धाश्रम का शैक्षणिक भ्रमण किया। करीब 60 छात्र-छात्राएं और दो संकाय सदस्यों के साथ आस्था वृद्धाश्रम के लोगों से मिलकर वहां के लोगों और मौहाल के विषय में जाना।

वृद्धों को पैलिएटिव केयर अर्थात दर्द से मुक्ति देने वाली देखभाल करने के लिए उनसे बातचीत की। पैलिऐटिव केयर कैंसर, एड्स, हृदय रोग, गुर्दा फेल या कोमा के मरीजों में अधिक अपनायी जाती है। छात्रों ने यह सीखा कि वृद्ध रोगी को कैसे रखा जाय, जिससे वे अच्छा महसूस करें। जिससे उन्हें मानसिक रूप से आराम मिले और उनकी जीवन गुणवत्ता बेहतर हो। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने वहां जाकर स्वंयसेवी (Volunteer) की भूमिका निभायी और यह जानकारी दी कि किस तरह परिवार एवं समाज के अन्य लोगों का व्यवहार रोगी के कष्ट को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है।

छात्र-छात्राओं ने आस्था वृद्धाआश्रम की गतिविधियों के साथ-साथ वृद्धजनों से मुलाकात की। विद्यार्थियों ने वृद्धाआश्रम की गतिविधियों की जानकारी के साथ यह भी जाना कि वृद्धाआश्रम में कौन-कौन सी समस्याएं आ रही हैं। उन्हें वृद्धाआश्रम में कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या में उनकी दिन की शुरुआत कैसे होती है, वृद्धाआश्रम में उनके लिए मनोरंजन के कौन कौन से साधन उपलब्ध हैं। यह सभी जानकारी विद्यार्थियों के द्वारा भ्रमण के दौरान ली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बुजुर्गों को कुछ टिप्स दी। बेहतर खान-पान से लेकर बेहतर ख्याल रखने के अलग-अलग सुझाव दिए।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story