×

जमीन को कब्जा मुक्त कराने लिए कानूनगो ने मांगी 30 हजार की घूस, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

sujeetkumar
Published on: 6 March 2017 2:34 PM IST
जमीन को कब्जा मुक्त कराने लिए कानूनगो ने मांगी 30 हजार की घूस, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
X

संभल: जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए किसान प्रशासन का हर दरवाजा खटखटा रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा। किसान तहसीलदार के पास शिकायत लेकर पंहुचा तो उन्होंने कानूनगो से मकान को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए। लेकिन कानूनगो ने इस कार्य को करने के लिए किसान से 30 हजार रुपए की घूस मांगी। किसान ने लाचारी के चलते कानूनगो को 30 हजार रुपए की घूस दी। वहीं पीड़ित किसान के भाई ने धूस देते हुए उसकी फोटो कैमरे में कैद कर ली।

क्या है मामला ?

-मामला हयातनगर थाना इलाके के गांव मुजफ्फरपुर का है।

-रामचंद्र के बेटे मोहर सिंह की जमीन पर पड़ोस के ही चंद्रपाल गुप्ता ने अवैध कब्जा कर रखा है।

-जिसको लेकर किसान अपनी जमीन पर कब्जे के लिए दर- दर भटक रहा है।

-एसडीएम ने भी तहसीलदार को जमीन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे।

-करीब 6 माह के समय बीत जाने के बाद भी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी।

पैसे लेने के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं हटवाया

-आरोप है कि रामचंद्र से जमीन को कब्जा हटवाने के लिए कानूनगो गजराज सिंह ने 30 हजार की रिश्वत मांगी।

-उन्होंने किसान से पैसे तहसील भवन की छत पर लिए।

-लेकिन कानूनगो ने पैसे लेने के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं हटवाया।

-पीड़ित किसान ने डीएम भूपेंद्र चौधरी और एसपी बालेंद्र भूषण से मामले की शिकायत की है और कानूनगो के घुस लेते हुए की फ़ोटो भी साथ दी है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story