×

लगातार बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, पानी-पानी हुई चंदौसी कोतवाली

प्रदेश में रह रहकर हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Network
Published on: 19 Jun 2021 7:34 PM IST
Chandausi Kotwali
X

चंदौसी कोतवाली में घुसा बारिश का पानी (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Sambhal News: प्रदेश में रह रहकर हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं शहरों में जल जमाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। असमय हो रही लगातार बारिश ने बरसात से पूर्व नगर पालिका की सारी तैयारियों की पोल खोलकर रख दिया है। संभल जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यह सहज समझा जा सकता है कि नगर निगम बरसात पूर्व कितनी तैयारी कर रखी है।

चंदौसी कोतवाली के इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि नालियों के चोक होने से बरसात का पानी किस तरह यहां के हर कमरे में पहुंच चुका है। किसी ने यह वीडियो शूट किया है जिसमें देखा जा रहा है पूरी कोतवाली लबालब भरा हुआ है। वीडियो में मालखाना का भी जिक्र हो रहा है, जहां पानी भर गया है। हवालात में भी पानी घुस चुका है। पुलिसकर्मी अपनी पैंट चढ़ाकर ड्सूटी दे रहे हैं।

बता दें कि बरसात में जल जमाव का होना आम बात है। लेकिन हल्की बरसात में इस तरह का पानी भरना बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि अभी यह हालत है तो जब बरसात अपने शुरूर पर होगा तो क्या होगा।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story