×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sambhal News: अभियुक्त के यहां दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल

Sambhal News Today: जनपद संभल में एक अभियुक्त के यहां दबिश देने गई टीम पर पथराव होने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Saddam Hussain
Published on: 24 Nov 2022 5:27 PM IST
Sambhal News
X

मौके पर मौजूद पुलिस। 

Sambhal News: जनपद संभल में एक अभियुक्त के यहां दबिश देने गई टीम पर पथराव होने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के थाना नखासा के अंतर्गत मोहल्ला दीपा सराय में पुलिस की एक टीम एक 307 के अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए गई हुई थी। टीम में एक चौकी इंजार्ज व 4 कॉन्स्टेबल थे ।

पुलिस टीम पर पथराव व मारपीट

पुलिस द्वारा अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार करने के प्रयास में रिजवान के परिजनों के द्वारा उसको वहां से भगाने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस टीम के साथ पथराव व मारपीट की गई, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी की चोट सामान्य है।

पुलिस ने धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत

पुलिस ने धारा 307,7cla एक्ट 332, 353व अन्य IPC की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 10 नामजद लोगों और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी के विरुद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story